भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने एआईजी वूमैन्स ओपन के तीसरे दौर में तीन ओवर 75 का लचर प्रदर्शन किया जिससे वह संयुक्त 58वें स्थान पर खिसक गयी।अदिति ने दूसरे से चौथे होल में लगातार तीन बोगी की लेकिन इसके बाद वह छठे से आठवें होल में बर्डी बनाकर वापसी करने में सफल रही। उन्होंने अंतिम नौ होल में 11वें होल में बोगी जबकि 18वें होल में डबल बोगी से अंत किया। स्वीडन की अन्ना नोर्डक्विस्ट ने 65 का शानदार स्कोर बनाया जिससे वह संयुक्त बढ़त पर पहुंच गयी। उन्होंने इस बीच एक भी बोगी नहीं की। उनके साथ नैना कोएरत्स्ज मैडसेन संयुक्त बढ़त पर हैं। मैडसेन ने पहले दो दौर में 70 और 69 का स्कोर बनाने के बाद तीसरे दौर में 68 का कार्ड खेला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।