कार्ल्सबैड (अमेरिका), 26 मार्च भारतीय गोल्फर अदिति अशोक की किया क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेला।
इनबी पार्क ने पहले दौर में बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा छह अंडर 66 का कार्ड खेला। उन्होंने इस बीच एक भी बोगी नहीं की।
इनबी कभी कट से नहीं चूकी और वह किया क्लासिक में तीन बार उप विजेता रही है। हियो जू किम ने आठ बर्डी बनायी और वह पांच अंडर 67 के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।