अदिति अशोक सऊदी अरब में 11वें स्थान पर
By भाषा | Updated: November 16, 2020 13:09 IST2020-11-16T13:09:59+5:302020-11-16T13:09:59+5:30

अदिति अशोक सऊदी अरब में 11वें स्थान पर
केइक (सऊदी अरब), 16 नवंबर भारतीय गोल्फर अदिति अशोक अंतिम दौर में एक ओवर 73 के स्कोर से यहां पहले अरामको सऊदी लेडीज इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 11वें स्थान पर रही।
अदिति का कुल स्कोर तीन अंडर 285 रहा।
त्वेसा मलिक (75) और दीक्षा डागर (76) हालांकि निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए क्रमश: संयुक्त 64वें और संयुक्त 65वें स्थान पर रही।
अदिति ने अंतिम दौर में तीन बर्डी की लेकिन वह चार बोगी भी कर गईं जिससे उनका स्कोर एक ओवर रहा।
डेनमार्क की एमिली क्रिस्टीन पेडरसन ने पहले प्ले आफ होल में बर्डी के साथ सत्र का अपना दूसरा लेडीज यूरोपीय टूर खिताब जीता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।