स्वियातेक और बेनसिच में होगा एडीलेड ओपन का खिताबी मुकाबला

By भाषा | Updated: February 26, 2021 18:09 IST2021-02-26T18:09:00+5:302021-02-26T18:09:00+5:30

Adelaide Open title match will be held in Swiatek and Bencich | स्वियातेक और बेनसिच में होगा एडीलेड ओपन का खिताबी मुकाबला

स्वियातेक और बेनसिच में होगा एडीलेड ओपन का खिताबी मुकाबला

एडीलेड, 26 फरवरी (एपी) फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक ने शुक्रवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जहां उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच से होगा।

स्वियातेक ने सेमीफाइनल में जिल टेइचमैन को 6-3, 6-2 से हराया जबकि बेनसिच को अमेरिकी किशोरी कोको गॉ के खिलाफ काफी पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने दो घंटे 45 मिनट तक चले मैच में 7-6 (2), 6-7 (4), 6-2 से जीत दर्ज की।

स्वियातेक ने कहा ,‘‘ मैं मजबूत महसूस कर रही हूं जो काफी अहम है क्योंकि जब मैं अच्छा खेलती हूं तो खेल में मजा आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adelaide Open title match will be held in Swiatek and Bencich

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे