तोक्यो पैरालंपिक खेलों से पहले खिलाड़ियों और सदस्यों के लिये अतिरिक्त कोष
By भाषा | Updated: December 3, 2020 20:10 IST2020-12-03T20:10:16+5:302020-12-03T20:10:16+5:30

तोक्यो पैरालंपिक खेलों से पहले खिलाड़ियों और सदस्यों के लिये अतिरिक्त कोष
बॉन, तीन दिसंबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने गुरूवार को अपने सदस्यों और खिलाड़ियों को अगले साल सबसे ज्यादा 18 लाख यूरो (22 लाख डॉलर) की अनुदान राशि देने का वादा किया।
आईपीसी ने कहा कि वह फरवरी में अनुदान देना शुरू करेगी जो 24 अगस्त को तोक्यो पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से छह महीने पहले होगा जिन्हें कोरोना वायरस के कारण एक साल तक स्थगित कर दिया गया है।
आईपीसी के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स ने एक बयान में कहा, ‘‘यह आईपीसी का अपने सदस्यों में एकमुश्त निवेश है जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। ’’
यह घोषणा संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्टीय विकलांगता दिवस के मौके पर की गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।