एसी मिलान, नैपोली और युवेंटस का चैंपियन्स लीग का इंतजार बढ़ा
By भाषा | Updated: May 17, 2021 11:31 IST2021-05-17T11:31:07+5:302021-05-17T11:31:07+5:30

एसी मिलान, नैपोली और युवेंटस का चैंपियन्स लीग का इंतजार बढ़ा
मिलान, 17 मई (एपी) एसी मिलान, नैपोली और युवेंटस में से कोई दो टीमें चैंपियन्स लीग में जगह बनाएंगी लेकिन इसके लिये उन्हें इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए के अंतिम दौर के मैचों तक इंतजार करना होगा।
यूरोप के शीर्ष लीग में आठ साल बाद जगह बनाने की कवायद में लगे एसी मिलान ने कैगलियारी के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला जिससे उसके और नैपोली के समान 76 अंक हो गये हैं। नैपोली ने एक अन्य मैच में फ्लोरेंटिना को 2-0 से हराया।
युवेंटस अभी पांचवें स्थान पर है लेकिन वह एसी मिलान और नैपोली से केवल एक अंक पीछे है। युवेंटस ने शनिवार को सेरी ए चैंपियन इंटर मिलान को 3-2 से हराया था।
एसी मिलान का अगला मैच अटलांटा से होगा जो इंटर मिलान के साथ पहले ही चैंपियन्स लीग में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है। नैपोली का सामना हेल्लास वेरोना और युवेंटस का बोलोग्ना से होगा। सेरी ए में शीर्ष चार पर रहने वाली टीमें चैंपियन्स लीग में जगह बनाती हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।