क्षमा नहीं करने वाला समाज शर्मनाक , कोच लैंगर ने टिम पेन मामले पर कहा

By भाषा | Updated: December 4, 2021 12:32 IST2021-12-04T12:32:54+5:302021-12-04T12:32:54+5:30

A society that does not forgive is shameful, Coach Langer said on Tim Paine case | क्षमा नहीं करने वाला समाज शर्मनाक , कोच लैंगर ने टिम पेन मामले पर कहा

क्षमा नहीं करने वाला समाज शर्मनाक , कोच लैंगर ने टिम पेन मामले पर कहा

ब्रिसबेन, चार दिसंबर (एपी) आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने तस्मानिया में पूर्व कप्तान टिम पेन से गुपचुप दूसरी मुलाकात के बाद उनका बचाव किया है ।

खिलाड़ियों के प्रति सख्त रवैये के कारण इस साल की शुरूआत में खुद आलोचना के शिकार रहे लैंगर ने कहा ,‘‘ यहां और वहां कैमरे परर सवाल पूछने वाले लोगों या इसे देखने सुनने वालों में से एक भी ऐसा नहीं है जिसने अपने जीवन में कोई गलती नहीं की हो । ’’

उन्होंने कहा,‘‘ ऐसा एक भी इंसान नहीं है और हमारा कप्तान जो कि सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक है , एक गलती की इतनी भारी सजा भुगत रहा है ।’’

उन्होंने कहा कि क्षमा नहीं करने वाला समाज शर्मनाक होता है ।

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज क्रिकट श्रृंखला आठ दिसंबर से यहां शुरू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A society that does not forgive is shameful, Coach Langer said on Tim Paine case

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे