नयी दिल्ली, 22 नवंबर हिमा दास समेत देश के 400 मीटर के धावक ठंड के कारण अब एनआईएस पटियाला की बजाय तिरूवनंतपुरम में अभ्यास करेंगे ।
एनआईएस पटियाला में अभ्यास कर रहे पुरूष और महिला 400 मीटर के धावक सोमवार को केरल रवाना हो गए ।
हिमा ने ट्वीट किया ,‘‘राष्ट्रीय शिविर के लिये तिरूवनंतपुरम रवाना ।’’
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के एक अधिकारी ने कहा कि पटियाला में ठंड के कारण यह कदम अस्थायी तौर पर उठाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।