37th National Games 2023: पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक, 10000 से अधिक एथलीट, 28 स्थानों और 43 से अधिक खेल, जानें पूरा शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 25, 2023 06:32 PM2023-10-25T18:32:34+5:302023-10-25T19:03:43+5:30

37th National Games 2023: राष्ट्रीय खेल पहली बार गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं। खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा।

37th National Games 2023 pm narendra modi inaugurate Fatorda October 26 in Goa organized from 26 October to 9 November 10000 athletes 28 venues and 43 sports know complete schedule | 37th National Games 2023: पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक, 10000 से अधिक एथलीट, 28 स्थानों और 43 से अधिक खेल, जानें पूरा शेयडूल

file photo

Highlights28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।देश भर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रदर्शन करेंगे।एथलीट 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

37th National Games 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को फतोर्दा गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक उद्घाटन होगा। देश भर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रदर्शन करेंगे। खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा। देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

प्रधानमंत्री गोवा में पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। वह खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे।

26 अक्टूबर को 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा 2023 के उद्घाटन समारोह को देखते हुए गोवा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कुछ सड़कों पर यातायात का प्रवाह कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहेगा। गोवा पुलिस ने एडवाइजरी में उस सड़क का जिक्र किया है जिस पर 26 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे से रात 8:30 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि वर्ना टाइटन सर्कल से मडगांव तक का रास्ता शाम छह बजे बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मडगांव में सरकारी कार्यालय 26 अक्टूबर को आधे दिन के लिए काम करेगा. यह एडवाइजरी 26 अक्टूबर को फतोर्दा के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है।

Web Title: 37th National Games 2023 pm narendra modi inaugurate Fatorda October 26 in Goa organized from 26 October to 9 November 10000 athletes 28 venues and 43 sports know complete schedule

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे