23वीं जेके रेसिंग टायर राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप का फाइनल कल से
By भाषा | Updated: January 21, 2021 20:48 IST2021-01-21T20:48:58+5:302021-01-21T20:48:58+5:30

23वीं जेके रेसिंग टायर राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप का फाइनल कल से
कोयंबटूर, 21 जनवरी जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप के 23वें सत्र का फाइनल शुक्रवार से यहां शहर के बाहरी हिस्से में स्थित कारी मोटर स्पीडवे पर शुरू होगा ।
पहले दो दौर इसी जगह पर दिसंबर 2020 में हुए । आखिरी सप्ताहांत पर फार्मूला एलजीबी 4 और नोविस कप के हर वर्ग में छह रेस होंगी ।
फार्मूला एलजीबी 4 वर्ग में चेन्नई के अश्विन दत्ता ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि नोविस वर्ग में कोट्टायम के आमिर सैयद ने प्रभावित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।