लाइव न्यूज़ :

महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी शिविर में शीर्ष कोचों सहित 21 कोविड-19 पॉजिटिव

By भाषा | Updated: April 14, 2021 19:59 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल भारतीय महिला मुक्केबाजी के हाई परफोरमेंस निदेशक रफाएल बर्गामास्को और मुख्य कोच मोहम्मद अली कमर उन 21 सदस्यों में शामिल हैं जिन्हें यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे शिविर के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है लेकिन कोई भी संक्रमित मुक्केबाज ओलंपिक जाने वाले दल का हिस्सा नहीं है।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शिविर में संक्रमितों की पुष्टि के लिये बयान जारी किया लेकिन संक्रमित खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया। हालांकि टीम के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई से कहा कि जो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं, उनमें कोचिंग स्टाफ के शीर्ष सदस्य शामिल हैं।

साइ ने कहा, ‘‘ नयी दिल्ली में इंदिरा गांधी खेल परिसर में शीर्ष महिला मुक्केबाजों के लिये लगे राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में ऐहतियाती कोविड-19 जांच करायी गयी जिसमें खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ सहित 21 सदस्यों को पॉजिटिव पाया गया। हालांकि इनमें से कोई भी ओलंपिक जाने वाले दल की मुक्केबाज नहीं है। ’’

जिन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, उनमें कोई लक्षण नहीं है और उन्हें साइ प्रोटोकॉल के अनुसार पृथकवास क्षेत्र में भेज दिया गया है।

इसके अनुसार, ‘‘नेगेटिव आयीं ओलंपिक जाने वाली मुक्केबाज और शिविर के अन्य सदस्यों को नयी दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सुरक्षित क्षेत्र में रखा गया है। साइ की प्राथमिकता वायरस को फैलने से रोकना है। ’’

सूत्र ने खुलासा किया कि इसके कारण फिलहाल कुछ समय के लिये ट्रेनिंग रोक दी गयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘रफाएल और अली कमर कुछ अन्य सहयोगी कोचों के साथ पॉजिटिव आये हैं। ओलंपिक जाने वाली मुक्केबाज पॉजिटिव नहीं हैं, लेकिन वे ‘स्पारिंग’ के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव आने वाली मुक्केबाजों के संपर्क में आयी हो सकती हैं, इसलिये इसकी और निगरानी की जरूरत होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को पृथकवास में भेज दिया गया है। अभी कोई ट्रेनिंग नहीं चल रही। ’’

एक अन्य सूत्र ने कहा कि अली कमर का मामला ‘फॉल्स’ पॉजिटिव का हो सकता है क्योंकि वह स्पेनिश टूर्नामेंट से लौटने के बाद हाल में इस संक्रमण से उबरे हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘वह हाल में कोविड-19 संक्रमण से उबरे हैं, यह काफी हैरानी भरा है कि उनकी जांच पॉजिटिव आयी है। उन्हें कोई भी लक्षण नहीं है। हो सकता है कि उनके शरीर में अब भी वायरस मौजूद हों। ’’

ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाली चार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) हैं।

मार्च में पटियाला में ट्रेनिंग बेस में पुरूष दल के 10 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे।

देश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए साइ खिलाड़ियों, सहयोगी और प्रशासनिक स्टाफ के साप्ताहिक ऐहतियाती जांच करा रहा है और पॉजिटिव मामलों के लिये कड़े पृथकवास नियम बना दिये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने VB-G RAM G बिल को दी मंज़ूरी, जो लेगा MGNREGA की जगह

भारत‘महाराष्ट्र में बीजेपी एक बार फिर नंबर 1’: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वोटर्स को जताया अभार

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद-नगर पंचायत में कुल सीट 288, महायुति 212 सीट पर आगे?, ब्रह्मपुरी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा, 23 में से 21 सीट पर जीत

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!