ताशकंद में होगी 2023 पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
By भाषा | Updated: April 2, 2021 20:36 IST2021-04-02T20:36:44+5:302021-04-02T20:36:44+5:30

ताशकंद में होगी 2023 पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
नयी दिल्ली, दो अप्रैल पुरूषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 में ताशकंद में होगी । अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।
एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने उजबेकिस्तान के दौरे पर इसकी पुष्टि की ।
उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 2023 की पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप उस देश में होगी जहां से कई दमदार मुक्केबाज निकले हैं । मुझे शानदार टूर्नामेंट और बेहतरीन मुकाबलों का यकीन है ।’’
यह चैम्पियनशिप पहली बार उजबेकिस्तान में होने जा रही है । उजबेकिस्तान ने रियो ओलंपिक 2016 में मुक्केबाजी में तीन स्वर्ण पदक जीते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।