पिंडली में चोट के कारण 2019 की चैम्पियन हालेप विंबलडन से बाहर

By भाषा | Updated: June 25, 2021 15:52 IST2021-06-25T15:52:48+5:302021-06-25T15:52:48+5:30

2019 champion Halep out of Wimbledon due to calf injury | पिंडली में चोट के कारण 2019 की चैम्पियन हालेप विंबलडन से बाहर

पिंडली में चोट के कारण 2019 की चैम्पियन हालेप विंबलडन से बाहर

विम्बलडन (इंग्लैंड), 25 जून (एपी) मौजूदा चैम्पियन सिमोना हालेप ने बायें पैर की पिंडली में चोट के कारण शुक्रवार को विम्बलडन से हटने का फैसला किया।

हालेप विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है पर विम्बलडन में उन्हें दूसरी वरीयता मिलती क्योंकि रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज नाओमी ओसाका पहले ही इस टूर्नामेंट से हट गयी है।

हालेप को यह चोट मई में इटैलियन ओपन के दौरान लगी थी। उनका लक्ष्य फ्रेंच ओपन से वापसी करने का है। वह 2018 में फ्रेंच ओपन चैम्पियन बनीं थी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल विम्बलडन का आयोजन नहीं हुआ था। हालेप ने 2019 में फाइनल में सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-2 से हराया था।

विम्बलडन आगामी सोमवार से शुरू होगा लेकिन हालेप ने ऑल इंग्लैंड क्लब में ड्रा जारी होने से पहले ही टूर्नामेंट से हटने की घोषणा कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2019 champion Halep out of Wimbledon due to calf injury

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे