भारत के 15 एथलीटों ने व्यक्तिगत स्पर्धा और दो रिले टीमों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:08 IST2021-07-01T22:08:29+5:302021-07-01T22:08:29+5:30

15 Indian athletes qualified for the Olympics in individual event and two relay teams | भारत के 15 एथलीटों ने व्यक्तिगत स्पर्धा और दो रिले टीमों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

भारत के 15 एथलीटों ने व्यक्तिगत स्पर्धा और दो रिले टीमों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

नयी दिल्ली, एक जुलाई स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद, भालाफेंक खिलाड़ी अन्नु रानी और 400 मीटर के बाधा धावक एम पी जबीर ने विश्व रैंकिंग के जरिये तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया जबकि दो रिले टीमों के क्वालीफिकेशन की भी विश्व एथलेटिक्स ने गुरूवार को पुष्टि कर दी ।

भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क हासिल करके स्वत: क्वालीफाई कर लिया जबकि दुती, रानी, जबीर और पुरूषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने रैंकिंग के जरिये क्वालीफाई किया ।

दुती 100 ओर 200 मीटर में 56 खिलाड़ियों की सूची में क्रमश: 41वें और 50वें स्थान पर थी । वहीं रानी 32 में 18वें और जबीर 40 में 32वें स्थान पर थे ।

मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने भी ओलंपिक का टिकट कटाया । यह टीम 2019 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी ।

लंबी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर, शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर, चक्काफेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कोर और सीमा पूनिया ने इस साल क्वालीफाई किया ।

महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम चूक गई जो 17वें स्थान पर थी जबकि 16 को ओलंपिक में जगह मिली ।

विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा ,‘‘ ओलंपिक क्वालीफिकेशन की अवधि 29 जून को खत्म हो गई और अब विश्व एथलेटिक्स क्वालीफिकेशन तय हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 Indian athletes qualified for the Olympics in individual event and two relay teams

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे