पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब में कोविड-19 के नये वैरिएंट के 13 मामले

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:03 IST2021-11-29T18:03:42+5:302021-11-29T18:03:42+5:30

13 cases of new variant of Kovid-19 in football club of Portugal | पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब में कोविड-19 के नये वैरिएंट के 13 मामले

पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब में कोविड-19 के नये वैरिएंट के 13 मामले

लिस्बन, 29 नवंबर (एपी) पुर्तगाल के एक पेशेवर फुटबॉल क्लब में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 13 मामलों की पहचान हुई है । देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘ रिकार्डो जॉर्ज नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट’ ने सोमवार को कहा कि लिस्बन स्थित ‘बेलेनेंस एसएडी सॉकर क्लब’ के सदस्यों की जांच में पॉजिटिव आने वालों में से एक व्यक्ति  ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पहचान की गयी थी।

संस्थान ने कहा कि कोविड-19 के दोनों टीके लेने के बाद भी जो लोग पॉजिटिव आने वालों के संपर्क में रहे हैं, उन्हें हर हाल में खुद को पृथक कर लेना चाहिये। इन लोगों की कोविड-19 की लगातार जांच की जायेगी।

पुर्तगाल के स्वास्थ्य महानिदेशक, ग्रेका फ्रीटास ने कहा कि लिस्बन की सबसे बड़ी टीम बेनफिका शनिवार को बेलेनेंस एसएडी के खिलाफ मैदान में उतरी थी, ऐसे में उनके खिलाड़ियों का भी परीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने ‘टीएसएफ रेडियो ’ कहा, ‘‘चूंकि यह एक नया स्वरूप है इसलिए हमें नियंत्रण को कड़ा करना होगा।

बेलेनेंस एसएडी की टीम बेनफिका के खिलाफ मैच में सिर्फ नौ खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी थी, जबकि फुटबॉल मैच के दौरान हर टीम में 11 खिलाड़ी होते है। मध्यांतर के समय टीम 0-7 से पिछड़ रही थी जब रेफरी ने मैच को स्थगित कर दिया।

क्लब के अध्यक्ष रुई पेड्रो सोरेस ने कहा कि टीम में खिलाड़ियों की कमी होने के बावजूद, उनके क्लब ने खेल को स्थगित करने की मांग नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 cases of new variant of Kovid-19 in football club of Portugal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे