"किडोक्रेसी-कोख से लेकर कौशल तक की यात्रा!"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 13, 2025 10:21 IST2025-04-13T10:20:51+5:302025-04-13T10:21:46+5:30

अगर कोई व्यक्ति किसी लक्ष्य को निर्धारित कर लेता है, तो वह उसे हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करता है और तब तक नहीं रुकता जब तक कि वह सफल नहीं हो जाता।

KIDDOCRACY From WOMB to BLOOM! delhi ncr doctor aiims child baby iimc | "किडोक्रेसी-कोख से लेकर कौशल तक की यात्रा!"

सांकेतिक फोटो

Highlightsप्रिंट से करियर की शुरुआत कर टेलीविजन सफर कर आज एक मिशन पर निकल गए हैं।इंसान किसी काम को ठान ले तो करके दम लेता है।

नई दिल्लीः जहां चाह वहां राह! यदि किसी काम को करने की इच्छा और शक्ति हो तो उस काम को करने का रास्ता निकल आता है। इंसान किसी काम को ठान ले तो करके दम लेता है। इंसान को अपना लक्ष्य हमेशा रखना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति किसी लक्ष्य को निर्धारित कर लेता है, तो वह उसे हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करता है और तब तक नहीं रुकता जब तक कि वह सफल नहीं हो जाता।  2005-06 बैच के आईएमएससी से पास होने के बाद परिमल कुमार सिन्हा सभी बाधा को पार कर आगे बढ़ रहे हैं। प्रिंट से करियर की शुरुआत कर टेलीविजन सफर कर आज एक मिशन पर निकल गए हैं।

 

क्या है किडोक्रेसी? 

किडोक्रेसी सिर्फ एक नाम नहीं, एक मिशन है — हमारे बच्चों को जन्म से पहले से लेकर जिम्मेदार, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी वयस्क बनने तक संवारने का संकल्प! 0 से 18+ वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए, माता-पिता और दादा-दादी के लिए, यह एक होलीस्टिक (समग्र) ग्रूमिंग प्लेटफॉर्म है।

यहां हम देते हैं 

पेरेंटिंग गाइडेंस

मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़े टिप्स

एजुकेशनल, मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल वीडियोज

ताकि बच्चों का विकास हो संतुलित, सफल और सुंदर!

हमारा मंत्र:

"हम यहां हैं आपके हाथ थामने के लिए,
रेत पार कराने के लिए,
उड़ना और उतरना सिखाने के लिए,
और आपको मज़बूत खड़ा करने के लिए...
ताकि आपका बच्चा बन सके शानदार, ज़िम्मेदार और जीवन में हो GRAND!"

हमारी यूट्यूब यात्रा:

400+ वीडियो

25,000+ परिवार जुड़े बीते 8 महीनों में

जल्द आ रही हैं हमारी वेबसाइट्स: Kiddocracy.com & Kiddocracy.in

कौन हैं परिमल कुमार सिन्हा

NDTV से 2007 से जुड़े

राष्ट्रीय मीडिया में 18 वर्षों का अनुभव

PIB से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार

4 बार न्यूज़ टेलीविज़न अवॉर्ड विजेता

2 बार IIMCAA बेस्ट जर्नलिस्ट अवॉर्ड और कई अन्य सम्मान प्राप्त

यूट्यूब चैनल:

youtube.com/@kiddocracy

सोशल मीडिया:
X, Facebook, Instagram: @parimmalksinha
LinkedIn: linkedin.com/in/parimal-kumar-47034231

किडोक्रेसी – हर माता-पिता का साथी, हर बच्चे का उज्जवल भविष्य।
Be with us. Believe in us. Bloom with us.

Web Title: KIDDOCRACY From WOMB to BLOOM! delhi ncr doctor aiims child baby iimc

फील गुड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे