लाइव न्यूज़ :

सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश देने से मना किया, 27 जुलाई से सुनवाई

By विनीत कुमार | Updated: July 15, 2020 13:10 IST

सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल मराठा आरक्षण पर रोक लगाने संबंधी अंतरिम आदेश देने से मना कर दिया है। मामले की सुनवाई 27 जुलाई से नियमित तौर पर की जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देसुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण पर रोक लगाने संबंधी अंतरिम आदेश देने से इनकार कियामामले की सुनवाई 27 जुलाई से फिर विस्तृत तौर पर शुरू होगी

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर रोक लगाने के लिए अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान ये भी कहा गया कि 27 जुलाई से इस मामले की विस्तृत सुनवाई होगी। दरअसल, आरक्षण के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया है कि मराठा आरक्षण से सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण की सीमा 50% तक रखने की सीमा के निर्देशों का उल्लंघन हुआ है। याचिका में कहा गया है कि अब राज्य में कुल आरक्षण 70 से 73 प्रतिशत हो गया है।

महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को शिक्षा में 12 प्रतिशत और सरकारी नौकरियों में 13 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी गई थी। महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के इस कानून को भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंजूरी दी गई थी। इसे 2018 में लागू किया गया था।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने पिछले साल अपने फैसले में इस कानून को सही ठहराते हुये कहा था कि 16 फीसदी का आरक्षण न्यायोचित नहीं है और इस कानून के तहत रोजगार के लिये 12 प्रतिशत तथा शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिये 13 फीसदी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए। 

सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर पिछली सुनवाई (7 जुलाई) के दौरान पेश कुछ वकीलों ने पीठ से कहा था कि इन याचिकाओं पर कोर्ट में सुनवाई की आवश्यकता है क्योंकि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हो सकता है कि इस पर उचित तरीके से न्याय नहीं हो सके। 

इस पर जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस एस रवीन्द्र भट पीठ ने कहा कि फिलहाल तो न्यायालय में सुनवाई संभव नहीं होगी और वह अगले सप्ताह इस मामले में अंतरिम राहत के पहलू पर विचार करेगी। कोविड-19 महामारी संक्रमण की वजह से शीर्ष अदालत अभी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ही मुकदमों की सुनवाई कर रही है।

कोर्ट ने इससे पहले पांच फरवरी को भी मराठा समुदाय के लिये आरक्षण का प्रावधान करने संबंधी कानून को सही ठहराने वाले हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। 

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :सुप्रीम कोर्टमराठा आरक्षण आंदोलन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट