महाराष्ट्र: उद्धव सरकार में शिवसेना को गृह और NCP को वित्त विभाग मिलने की संभावना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2019 08:50 AM2019-12-11T08:50:47+5:302019-12-11T08:55:34+5:30

NCP पार्टी नेता अजीत पवार द्वारा विफल विद्रोह की घटना के बाद भले ही एनसीपी ,शिव सेना व कांग्रेस ने मिलकर सरकार बना ली हो। लेकिन, उप मुख्यमंत्री पद पर एनसीपी के भीतर मतभेदों के कारण ही मंत्रिमंडल का विस्तार महीने के अंत तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Shiv Sena may get home, NCP likely to get finance portfolio in Maharashtra | महाराष्ट्र: उद्धव सरकार में शिवसेना को गृह और NCP को वित्त विभाग मिलने की संभावना

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार में शिवसेना को गृह और NCP को वित्त विभाग मिलने की संभावना

Highlightsसूत्रों से पता चला है कि विभागों का आवंटन लगभग हो चुका है। जल्द ही शपथ लेने वाले छह मंत्रियों के नामों की घोषणा हो सकती है। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद, नए मंत्रियों को उनकी संबंधित पार्टियों के कोटे से विभाग आवंटित किए जाएंगे

शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के लिए विभागों के आवंटन की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। तीनों दलों के नेताओं ने मंगलवार को सरकार में मंत्रालय वितरण को लेकर बैठक की।

एचटी खबर के मुताबिक, इस बैठक में शिवसेना को गृह और शहरी विकास मिल सकता है, जबकि एनसीपी को वित्त और आवास विभाग दिए जाने की संभावना है। वहीं, कांग्रेस को राजस्व, उद्योग या बिजली और आदिवासी विकास विभाग मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि पार्टी नेता अजीत पवार द्वारा विफल विद्रोह की घटना के बाद बनी अघाड़ी दलों की सरकार में अभी मंत्रालय तय नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री पद पर एनसीपी के भीतर मतभेदों के कारण, मंत्रिमंडल का विस्तार महीने के अंत तक स्थगित कर दिया गया है। 

हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि विभागों का आवंटन लगभग हो चुका है। जल्द ही शपथ लेने वाले छह मंत्रियों के नामों की घोषणा हो सकती है। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद, नए मंत्रियों को उनकी संबंधित पार्टियों के कोटे से विभाग आवंटित किए जाएंगे।

English summary :
Owing to the differences within NCP over the deputy chief ministership in the backdrop of the failed revolt by party leader Ajit Pawar, the expansion of the cabinet has been postponed to month-end. “The allocation has almost been done and we will announce it [for the six ministers sworn-in on Nov 28] by Wednesday. After the expansion of the cabinet, the new ministers will be allocated the departments from the quota of their respective parties,” said a Congress leader.


Web Title: Shiv Sena may get home, NCP likely to get finance portfolio in Maharashtra

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे