एकनाथ शिंदे के संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार के रूप में शामिल होना चाहते हैं संजय राउत, बताई वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 15, 2023 18:30 IST2023-09-15T18:29:45+5:302023-09-15T18:30:56+5:30

संजय राउत ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को औरंगाबाद में होगी। यदि पुलिस अनुमति दे और मुझे रोके नहीं, तो मैं बैठक के बाद एक पत्रकार के रूप में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संवाददाता सम्मेलन में शामिल होऊंगा।

Sanjay Raut wants to attend Eknath Shinde's press conference as a journalist | एकनाथ शिंदे के संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार के रूप में शामिल होना चाहते हैं संजय राउत, बताई वजह

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत

Highlightsशिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने जताई अजीब इच्छाएकनाथ शिंदे के संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार के रूप में शामिल होना चाहते हैंराउत शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक हैं

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि यदि पुलिस उन्हें अनुमति दे तो वह 16 सितंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के यहां आयोजित होने वाले संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार के रूप में शामिल होंगे। मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है। इस मौके पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को औरंगाबाद में आयोजित होने वाली है। मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस मराठवाड़ा के भारत के साथ एकीकरण का प्रतीक है जब 17 सितंबर, 1948 को सुरक्षा बलों ने हैदराबाद पर आक्रमण करके निज़ाम और उसकी रजाकार इकाइयों को परास्त कर दिया था।

संजय राउत ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को औरंगाबाद में होगी। यदि पुलिस अनुमति दे और मुझे रोके नहीं, तो मैं बैठक के बाद एक पत्रकार के रूप में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संवाददाता सम्मेलन में शामिल होऊंगा। बता दें कि राउत राज्यसभा सदस्य के साथ ही शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक हैं।

ऐसा करने के पीछे की वजह बताते हुए राउत ने कहा कि मैं सिर्फ यह देखना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री शिंदे कितना झूठ बोलते हैं। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के समय औरंगाबाद दौरे का उद्देश्य पूछे जाने पर, राउत ने कहा, "हमें पता चला कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह औरंगाबाद का दौरा करने वाले हैं। वह हमसे दिल्ली में नहीं मिलते हैं। इसलिए हम शिवसैनिकों ने उनसे यहीं मिलने की योजना बनायी क्योंकि यह हमारी अपनी भूमि है। हालांकि उनका दौरा रद्द हो गया है।"

उन्होंने औरंगाबाद में कैबिनेट बैठक के खर्च को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘उन्हें शान शौकत दिखाने की आदत है। उन्होंने औरंगाबाद में होटल बुक किए हैं। यह राज्य को पीछे ले जाएगा। होटल बुक करना और किराए पर कार लेना जनता के पैसे की बर्बादी है।’’

राउत ने राज्य सरकार पर मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए पूर्व में की गई घोषणाओं को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र के विकास के लिए 2016 में 49,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई थी। अब तक कितने वादे पूरे हुए हैं? अब कहा जा रहा है कि सरकार 40,000 करोड़ रुपये के एक और पैकेज की घोषणा करेगी। सरकार को बताना चाहिए कि पहले किए गए वादे में से कितने वादे पूरे हुए हैं?

(इनपुट- भाषा)

Web Title: Sanjay Raut wants to attend Eknath Shinde's press conference as a journalist

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे