'शरद पवार को क्या आपने धोखा दिया है?', पत्रकारों के सवाल पर प्रफुल्ल पटेल दी क्या प्रतिक्रिया...देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: July 3, 2023 02:31 PM2023-07-03T14:31:02+5:302023-07-03T14:43:36+5:30

प्रफुल्ल पटेल ने पत्रकारों से कहा, 'हमने दिल्ली के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं की है, हमने केवल महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बारे में चर्चा की है।'

Praful Patel reaction on "Did You Ditch Sharad Pawar?" Watch video | 'शरद पवार को क्या आपने धोखा दिया है?', पत्रकारों के सवाल पर प्रफुल्ल पटेल दी क्या प्रतिक्रिया...देखें वीडियो

फोटो- एएनआई

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और शरद पवार के करीबी सहयोगी माने जाने वाले प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को मीडिया के कुछ कड़े सवालों का सामना किया। पटेल दरअसल रविवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे, जहां अजीत पवार और आठ अन्य एनसीपी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में बतौर मंत्री शामिल हुए।

इसके बाद आज सुबह पटेल कल के घटनाक्रम के बाद सत्ता-बंटवारे पर बैठक के लिए अजीत पवार के आवास पर पहुंचे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पटेल ने कहा, 'हम एनसीपी हैं और हम यही कर रहे हैं।'

पटेल से उन अटकलों के बारे में भी पूछा गया कि अजीत पवार के कदम के बाद क्या उन्हें केंद्र में मंत्री पद मिल सकता है, इस पर पटेल ने कहा, 'हमने दिल्ली के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं की है, हमने केवल महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बारे में चर्चा की है।'

उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने 'पार्टी और शरद पवार को धोखा दिया है?' इस पर प्रफुल्ल पटेल ने शीशा बंद करते हुए वाहन आगे बढ़ाने को कह दिया।

बता दें कि कल के शपथ समारोह में पटेल और छगन भुजबल जैसे वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने संकेत दिया था कि विद्रोह के इस दौर में अजीत पवार को बड़ा समर्थन प्राप्त है।

हालाँकि, पटेल ने कल रात एक टीवी चैनल से कहा कि पूरी पार्टी एक है और शरद पवार उसके नेता हैं। उन्होंने कहा, 'हम एक पार्टी हैं और शरद पवार हमारे नेता हैं। किसी ने भी पार्टी नहीं छोड़ी है या पार्टी से अलग नहीं हुआ है। कभी-कभी पार्टी के भीतर मतभेद होते हैं और वे सुलझ जाते हैं। आप कुछ और दिन इंतजार करें और आप देखेंगे कि मेरा क्या मतलब है।'

Web Title: Praful Patel reaction on "Did You Ditch Sharad Pawar?" Watch video

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे