महाराष्ट्र का मुद्दा संसद में उठाएगी कांग्रेस, दिल्ली में सोनिया के आवास पर हुई बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 13:06 IST2019-11-25T13:06:20+5:302019-11-25T13:06:20+5:30

कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दे रखा है। उन्होंने बताया कि सोनिया के आवास पर इसी मुद्दे को लेकर बैठक हुई जिसमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। 

political issues may increase in parliament on maharashtra matter | महाराष्ट्र का मुद्दा संसद में उठाएगी कांग्रेस, दिल्ली में सोनिया के आवास पर हुई बैठक

दिल्ली में सोनिया के आवास पर हुई बैठक

Highlights शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गईएनसीपी पार्टी के वरिष्ट नेता छगन सिंह भुजबल उनके घर पहुंचे हैं

कांग्रेस सोमवार को संसद में महाराष्ट्र के मुद्दे को उठाने की तैयारी में है और इसी संदर्भ में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेताओं ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दे रखा है। उन्होंने बताया कि सोनिया के आवास पर इसी मुद्दे को लेकर बैठक हुई जिसमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी । इसके बाद से शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा अपने अपने विधायकों को मुंबई के अलग अलग होटलों में रखा है । भाजपा की सरकार बनने को लेकर इन तीनों पार्टियों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है। 

इसके अलावा, महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार से मिलने के लिए आज सुबह एनसीपी पार्टी के वरिष्ट नेता छगन सिंह भुजबल उनके घर पहुंचे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होनी है। यही वजह है कि सत्ता व विपक्षी पार्टियों के नेता आपस में एक के बाद एक बैठक कर रहे हैं। दूसरी ओर महाराष्ट्र के सीएम फड़नवीस से मिलने देर रात उनके आवास पर अजित पवार भी पहुंचे थे।

Web Title: political issues may increase in parliament on maharashtra matter

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे