महाराष्ट्र में नामांकन का दौर जारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, पूर्व ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ अधिकारी प्रदीप शर्मा ने पर्चा भरा

By भाषा | Updated: October 3, 2019 16:14 IST2019-10-03T16:14:38+5:302019-10-03T16:14:38+5:30

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर विशाल मोटरबाइक रैली के साथ नामांकन दायर करने के लिए रवाना हुए। उन्हें ब्राह्मण वर्चस्व वाले इस क्षेत्र में भाजपा की मौजूदा विधायक मेधा कुलकर्णी की जगह पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।

Nomination round continues in Maharashtra, BJP state president Chandrakant Patil, former 'encounter specialist' officer Pradeep Sharma filled the form | महाराष्ट्र में नामांकन का दौर जारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, पूर्व ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ अधिकारी प्रदीप शर्मा ने पर्चा भरा

डोंबीवली में भाजपा मंत्री एवं मौजूदा विधायक रवींद्र चव्हाण ने नामांकन दाखिल किया। 

Highlightsराकांपा के मौजूदा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने यहां कलवा-मुंबरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दायर किया।नालासोपारा में पूर्व ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शिवसेना के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दायर किया।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शक्ति प्रदर्शन के बीच कोथरूड विधानसभा सीट के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन दायर किया।

पाटिल ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर विशाल मोटरबाइक रैली के साथ नामांकन दायर करने के लिए रवाना हुए। उन्हें ब्राह्मण वर्चस्व वाले इस क्षेत्र में भाजपा की मौजूदा विधायक मेधा कुलकर्णी की जगह पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं ठाणे में राकांपा के मौजूदा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने यहां कलवा-मुंबरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दायर किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी प्रमुख शरद पवार मौजूद रहे। आव्हाड तीसरी बार इस क्षेत्र से चुने जाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। ठाणे शहर से मौजूदा विधायक संजय केलकर ने भी बृहस्पतिवार को नामांकन पर्चा भरा।

नालासोपारा में पूर्व ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शिवसेना के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दायर किया। डोंबीवली में भाजपा मंत्री एवं मौजूदा विधायक रवींद्र चव्हाण ने नामांकन दाखिल किया। 

Web Title: Nomination round continues in Maharashtra, BJP state president Chandrakant Patil, former 'encounter specialist' officer Pradeep Sharma filled the form

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे