Mumbai hit-and-run: महाराष्ट्र और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्ली क्षेत्र में शिंदे गुट के नेता द्वारा तेज गाड़ी चलाने से हादसे की खबर सामने आने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। हादसे में जख्मी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है और उसका पति गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा। फिलहाल अब राज्य सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है।
इसके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान कर दिया है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगा और वो जहां भी हों उन्हें कोई बचा नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि जो हुआ वो काफी दुख:द है, सब कानून के बराबर है, इसलिए किसी को भी पुलिस माफ नहीं करेगी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह दुख:द दुर्घटना रविवार सुबह 5:30 बजे वर्ली के अटरिया मॉल के पास हुई। बीएमडबल्यू कार से स्कूटी पर सवार मछुआरे समुदाय के एक जोड़े को टक्कर मार दी, जिससे मछुआरे की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई, पति गंभीर रूप से घायल है। यहां ये जान लेना जरूरी है कि जिस कार से टक्कर हुई स्कूटी की उसके परखच्चे तक उड़ गए।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स यूजर ने दृश्यों को साझा करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को दिखाया है। दर्घटना में शामिल सफेद रंग की बीएमडबल्यू स्पोर्ट्स कार को आगे से क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है, जबकि स्कूटी को पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, यह दावा किया है कि कार शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटा चला रहा था। तेज गति से कार चलाने वाले मिहिर ने कथित तौर पर स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। वर्ली पुलिस ने घटना में शामिल बीएमडबल्यू कार को जब्त कर लिया है। आरोपी को वर्ली पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है।