मुंबई के डब्बे वालों ने प्रिंस हैरी के नन्हे शहजादे के लिए भेजा हनुमान जी वाला लॉकेट, दिये ये खास गिफ्ट भी

By स्वाति सिंह | Updated: May 13, 2019 08:30 IST2019-05-13T08:17:52+5:302019-05-13T08:30:35+5:30

डब्बेवाले एक समूह है, जो मुंबई में काम कर रहे गैर-सरकारी कर्मचारियों को दोपहर का खाना उनके वर्किंग प्लेस पर पहुंचाने का काम करता है।

Mumbai Dabbas expressed happiness on the arrival of new guests coming to the British royal, Gift sent | मुंबई के डब्बे वालों ने प्रिंस हैरी के नन्हे शहजादे के लिए भेजा हनुमान जी वाला लॉकेट, दिये ये खास गिफ्ट भी

मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने कहा 'हमने उपहार में चांदी का कड़ा, कमर पट्टा और गले मे पहनने का लॉकेट ख़रीदा है।

Highlightsमुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने प्रिंस हैरी और मेगल मर्केल को बेटा होने पर विशेष उपहार भेजा हैं।डब्बावाला एसोसिएशन ने यह उपहार मुंबई में ब्रिटिश कॉउंसिल को सौपें हैं।

मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने ब्रिटिश राजघराने के शाही दंपत्ति प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल को बेटा होने पर विशेष उपहार भेजा हैं। मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को कहा 'प्रिंस चार्ल्स हमारे दोस्त हैं। आज वे दादा बन गए हैं। इसलिए हम भी दादा बन गए हैं। मराठी संस्कृति में हम अपने पोते को उपहार देते हैं।'

उन्होंने आगे कहा 'हमने उपहार में चांदी का कड़ा, कमर पट्टा और गले मे पहनने का लॉकेट ख़रीदा है। लॉकेट भगवान हनुमान की मूर्ति का है।यह लॉकेट शक्ति और बुद्धि का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि बच्चा हनुमान की तरह बलवान और सामर्थ्यवान हो।'

मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने यह उपहार मुंबई में ब्रिटिश कॉउंसिल को सौपें हैं। बता दें कि डब्बेवाले एक समूह है, जो मुंबई में काम कर रहे गैर-सरकारी कर्मचारियों को दोपहर का खाना उनके वर्किंग प्लेस पर पहुंचाने का काम करता है।

अभी हाल ही में प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के घर एक नन्हे शहजादे ने जन्म लिया है। ब्रिटेन की डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मर्केल ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया। पिता बनने की खुशी साझा करते हुए हैरी ने पत्रकारों से कहा कि मेगन और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और दंपति बच्चे के जन्म से काफी उत्साहित हैं। प्रिंस हैरी ने कहा, ‘‘ यह एक शानदार अनुभव रहा, जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। कैसे कोई महिला यह करती है यह समझ से परे है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह अद्भुत, बेहद अविश्वसनीय था। मुझे मेरी पत्नी पर गर्व है और हर पिता की तरह मैं भी कहूंगा कि मैं इस पर अपनी जान न्यौछावर करता हूं। मैं सातवें आसमान पर हूं।’’ हैरी ने कहा कि बच्चे का जन्म निर्धारित समय से थोड़ा पहले हुआ है इसलिए वह अभी नाम तय नहीं कर पाए हैं।

मेगन को सोमवार तड़के प्रसव पीड़ा शुरू हुयी थी, जब पति प्रिंस हैरी उनके साथ थे। सबसे पहले बकिंघम पैलेस ने बच्चे के जन्म की जानकारी दी थी।

बकिंघम पैलेस ने इंस्टाग्राम पर जारी बयान में लिखा कि दंपति उनके जीवन के सबसे खास पल में लोगों से मिले साथ का शुक्रिया अदा करता है।

एलिजाबेथ द्वितीय की चौथी पीढ़ी का यह आठवां बच्चा है, जो ब्रिटिश सिंहासन का सातवां उम्मीवार होगा। प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल मई 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे और अक्टूबर 2018 में उन्होंने मर्केल के गर्भवती होने की खबर साझा की थी।

Web Title: Mumbai Dabbas expressed happiness on the arrival of new guests coming to the British royal, Gift sent

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे