महाराष्ट्र: दोषी ठहराये जाने पर चोर ने मजिस्ट्रेट से की बदसलूकी, भरी अदालत में फेंक कर मारी चप्पल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 5, 2019 10:05 AM2019-02-05T10:05:36+5:302019-02-05T10:06:09+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक चोर ने मजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंक कर मारी

Maharashtra: Threatened by the magistrate after being convicted of thieves | महाराष्ट्र: दोषी ठहराये जाने पर चोर ने मजिस्ट्रेट से की बदसलूकी, भरी अदालत में फेंक कर मारी चप्पल

महाराष्ट्र: दोषी ठहराये जाने पर चोर ने मजिस्ट्रेट से की बदसलूकी, भरी अदालत में फेंक कर मारी चप्पल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक चोर ने मजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंक कर मारी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मजिस्ट्रेट के हट जाने से उन्हे चप्पल नहीं लगी।  यह मामला शांति नगर थाने का हैे । दोषी का नाम अशरफ अंसारी है जिसकी उम्र महज 22 साल है। इसके अलावा दोषी ठहराया जाने पर अदालत में अंसारी ने आपा खोते हुए बहुत बदसलूकी दिखाई। 

हादसे का कारण

दरअसल अशरफ अंसारी अवैध तरीके से घर में घुसकर चोरी कर रहा था। भिवंडी शहर के शांति नगर थाने की पुलिस ने मौके पर उसको धर-दबोचा और गिरफ्तार कर लिया था। स्थानीय अदालत  के मजिस्ट्रेट जे एस पठान ने अंसारी को दोषी ठहराया। दोषी  ने अपना मानसिक संतुलन खोते हुए मजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंक दी। मगर वह बचने में कामयाब रहें उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह हादसा मंगलवार को अदालत में सुनवाई के वक्त  का है। जज से बदसलूकी  करने के बाद उसे पकड़कर बाहर लाया गया। अभी दोषी हिरासत में ही है और मजिस्ट्रेट से दुर्व्यहवार के कारण उसे सजा दी गई।  भारतीय दंड सहिता के आधार पर 353 और 228 के तहत दोषी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी को जेल में बंद कर दिया है।  
 

Web Title: Maharashtra: Threatened by the magistrate after being convicted of thieves

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे