महाराष्ट्रः बैनर में एकसाथ दिखे राज ठाकरे और पीएम मोदी, मनसे और बीजेपी में पक रही खिचड़ी?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2020 02:42 PM2020-01-05T14:42:52+5:302020-01-05T14:42:52+5:30

महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार (7 जनवरी) को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव हैं। चुनाव से पहले पालघर में लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Maharashtra: Raj Thackeray and PM Modi seen together in the banner | महाराष्ट्रः बैनर में एकसाथ दिखे राज ठाकरे और पीएम मोदी, मनसे और बीजेपी में पक रही खिचड़ी?

महाराष्ट्रः बैनर में एकसाथ दिखे राज ठाकरे और पीएम मोदी, मनसे और बीजेपी में पक रही खिचड़ी?

Highlightsइस पोस्टर में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ दिखाई दे रहे हैं। क्या पालघर चुनाव के लिए बीजेपी और मनसे गठबंधन कर सकते हैं। 

महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार (7 जनवरी) को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव हैं। चुनाव से पहले पालघर में लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में चर्चा हो रही है कि क्या पालघर चुनाव के लिए बीजेपी और मनसे गठबंधन कर सकते हैं। 

'आजतक' की रिपोर्ट के अनुसार मनसे के जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा कि यह बैनर उनकी पार्टी ने नहीं लगाया। बताया जा रहा है कि ठाकरे और मोदी की तस्वीर वाला यह बैनर बीजेपी ने ही लगाया है। यह पोस्टर भले ही स्थानीय चुनाव के लिए लगाए गए हैं लेकिन इसका संदेश बड़ा है।

दरअसल, बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना अलग हो चुकी है। शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना दी है। ऐसे में बीजेपी को एक सहयोगी की तलाश है और मनसे एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फिलहाल राज ठाकरे पीएम मोदी के प्रबल आलोचक माने जाते हैं। हालांकि उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का समर्थन किया था।

24 को विधान परिषद उपचुनाव  
 
महाराष्ट्र में राकांपा के विधान परिषद सदस्य धनंजय मुंडे के विधानसभा चुनाव जीतने के कारण उच्च सदन की रिक्त हुयी एक सीट पर उपचुनाव 24 जनवरी को होगा। चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुंडे द्वारा पिछले साल 10 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव जीतने के कारण विधान परिषद की एक सीट रिक्त हुयी है। इस सीट पर 24 जनवरी को मतदान होगा। विधान परिषद सदस्य के रूप में मुंडे का कार्यकाल सात जुलाई 2022 तक था। 

Web Title: Maharashtra: Raj Thackeray and PM Modi seen together in the banner

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे