महाराष्ट्र चुनावः साकोली में मुकाबला हो रहा त्रिकोणीय, यहां बीजेपी की सीधी टक्कर कांग्रेस से

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 17, 2019 06:02 AM2019-10-17T06:02:49+5:302019-10-17T06:02:49+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः कांग्रेस के नाना पटोले पूर्व में लाखांदुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव जीते थे, जबकि साकोली से सेवक वाघाये भी कांग्रेस के दो बार विधायक रह चुके हैं.

Maharashtra polls: triangular fighter on sakoli assembly constituency, bjp congress | महाराष्ट्र चुनावः साकोली में मुकाबला हो रहा त्रिकोणीय, यहां बीजेपी की सीधी टक्कर कांग्रेस से

File Photo

Highlightsविधानसभा चुनाव के चलते सभी  पार्टी के नेता अपने -अपने उम्मीदवार के प्रचार में कूद पड़े हैं. समूचे महाराष्ट्र की नजर साकोली विधानसभा क्षेत्र पर टिकी हुई है, जहां पर इस बार त्रिकोणीय लड़ाई के आसार प्रबल हो रहे हैं.

धार्मिक गणवीर 

विधानसभा चुनाव के चलते सभी  पार्टी के नेता अपने -अपने उम्मीदवार के प्रचार में कूद पड़े हैं. ऐसे में समूचे महाराष्ट्र की नजर साकोली विधानसभा क्षेत्र पर टिकी हुई है, जहां पर इस बार त्रिकोणीय लड़ाई के आसार प्रबल हो रहे हैं.

कांग्रेस ने तगड़ा जनसंपर्क रखने वाले कांग्रेस पार्टी के राज्य के चुनाव प्रचार प्रमुख नाना पटोले को मैदान में उतारा है. भाजपा से पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके तथा कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक सेवक वाघाये वंचित बहुजन आघाड़ी की टिकट पर चुनाव में हैं. जनता की मानें तो यहां भाजपा की सीधी टक्कर कांग्रेस से ही होगी. कहा जा रहा है कि कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने में वंचित बहुजन आघाड़ी की भूमिका अहम होगी.

एक ओर जहां भाजपा के निवर्तमान विधायक बाला काशीवार का टिकट कट जाने तथा भाजपा के ही ब्रम्हानंद करंजेकर के नामांकन वापस ले लेने से भाजपा को बागियों की कोई परेशानी नहीं है. लेकिन वंचित बहुजन आघाड़ी के सेवक वाघाये तथा कांग्रेस के नाना पटोले के स्थानीय उम्मीदवार होने से लोग असमंजस में हैं.

कांग्रेस के नाना पटोले पूर्व में लाखांदुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव जीते थे, जबकि साकोली से सेवक वाघाये भी कांग्रेस के दो बार विधायक रह चुके हैं. लाखांदुर विधानसभा को जब साकोली विधानसभा क्षेत्र में शामिल किया गया था तब नाना पटोले इस क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर सेवक वाघाये को हराकर एक बार फिर विधायक बने थे. उसके पश्चात पटोले भाजपा की टिकट पर सांसद चुने गए थे.

Web Title: Maharashtra polls: triangular fighter on sakoli assembly constituency, bjp congress

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे