महाराष्ट्र के पुणे भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त होने की खबरें आ रही हैं। सिहरन पैदा करने वाला यह वीडियो भी सामने आया है। शहर के मित्र मंडल चौक इलाके में जलभराव वाली जगह पर एक मासूम डूब रहा था, जिसे नगर निगम कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद निकाल लिया।
समाचार एजेंसी एएनआई ने मासूम की जान बचाने के लिए किए गए बचाव कार्य का एक वीडियो ट्वीट किया है। करीब 39 सेकेंड के वीडियो को खूब देखा जा रहा है। वीडियो में देखकर मालूम होता है कि नन्ही जान का बचाने के लिए जब बचाव कार्य किया गया तब भी बारिश हो रही थी क्योंकि कुछ बूंदें टपकती हुई दिखाई देती है।
वीडियो के शुरू में मौके पर कुछ हुजूम सा दिखाई देता है। हुजूम बैगनी रंग की जैकेट पर पहने एक नगर निगम अधिकारी दिखाई देते हैं। जैकेट पर पीएमसी यानी पुणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन लिखा है। पानी में घुसे नगर निगन कर्मी बच्चे को बचाने के लिए टब जैसी दिखने वाली चीज का इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान छोटा सा मासूम अपने पूरे होश-ओ-हवास में दिखाई देता है। वह हाथ-पैर चालाता हुआ दिखाई देता है। ऊपर खड़े नगर निगम कर्मी मासूम को गोद में उठा लेते हैं। हैरानी बात है कि इस पूरे बचाव कार्य के दौरान मासूम रोता-बिलखता नहीं दिखाई देता है और न ही उसके चेहरे पर डर का कोई भाव दिखता है।
यहां देखें वीडियो-
बता दें कि महाराष्ट्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण अब तक सात लोगों की मौत हो गई है।