Sanjay Rathod Accident: महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौड़ की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे मंत्री; गाड़ी के उड़े परखच्चे
By अंजली चौहान | Updated: October 4, 2024 10:52 IST2024-10-04T09:59:59+5:302024-10-04T10:52:56+5:30
Sanjay Rathod Car Accident:महाराष्ट्र के मंत्री सजंय राठौड़ की कार का एक्सीडेंट हो गया है

Sanjay Rathod Accident: महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौड़ की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे मंत्री; गाड़ी के उड़े परखच्चे
Sanjay Rathod Car Accident:महाराष्ट्र कैबिनेट के जल संरक्षण मंत्री संजय राठौड़ की कार हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए जबकि मंत्री सुरक्षित बच गए हैं। बताया जा रहा है कि यवतमाल में शुक्रवार, 4 अक्टूबर, 2024 को देर रात एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना सुबह करीब 2:30 बजे हुई, जब वे यवतमाल लौट रहे थे।
Maharashtra government cabinet minister Sanjay Rathod's vehicle met with an accident on the Digras-Arni road. The incident occurred at 2 am, minister Sanjay Rathod is completely safe: Sanjay Rathod's office
— ANI (@ANI) October 4, 2024
दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अभी नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना कोपरा गांव के पास हुई, जब मंत्री राठौड़ का काफिला पोहरागढ़ से यवतमाल जा रहा था। सौभाग्य से, संजय राठौड़ घायल नहीं हुए हैं वह एक दम सुरक्षित हैं।
कैसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना डिग्रस से अरनी रोड पर हुई, जब राठौड़ की कार पीछे से एक टेम्पो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो मौके पर ही पलट गया और राठौड़ की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
टेंपो चालक को गंभीर चोटें आईं हैं और वह अभी चिकित्सा देखभाल में है, जबकि राठौड़ के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं। संजय राठौड़ को अपनी गाड़ी में एयरबैग के समय पर खुल जाने के कारण कोई चोट नहीं आई।
पीएम मोदी के यवतमाल दौरे से एक दिन पहले दुर्घटना
यह दुर्घटना उस समय हुई जब राठौड़ पोहरागढ़ से लौट रहे थे, जहां शनिवार को नांगरा संग्रहालय के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम रूप दी जा रही थीं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार शामिल होने वाले हैं। राठौड़ इस बड़े कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों की देखरेख कर रहे थे, तभी उनकी वापसी यात्रा के दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी।