महाराष्ट्र चुनाव 2019: एनसीपी को झटका, बीड के कैज से उम्मीदवार नमिता मुंदडा बीजेपी में शामिल
By विनीत कुमार | Updated: September 30, 2019 14:46 IST2019-09-30T14:17:38+5:302019-09-30T14:46:19+5:30
Maharashtra election 2019: नमिता मुंदडा इससे पहले 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर लड़ चुकी हैं। हालांकि, बीड के कैज सीट पर उन्हें बीजेपी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था।

महाराष्ट्र में एनसीपी की उम्मीदवार नमिता मुंदडा बीजेपी में शामिल (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी की बीड से उम्मीदवार नमिता मुंदडा सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। नमिता ने पंकजा मुंडे की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। एनसीपी के लिए यह बड़ा झटका इसलिए भी है कि क्योंकि करीब एक हफ्ते पहले खुद शरद पवार ने नमिता को बीड के कैज से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था। अगले महीने ही महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं।
नमिता मुंदडा एनसीपी की अहम नेताओं में शामिल रही हैं। उनकी सास विमल मुंदडा पूर्व में एनसीपी की ओर से मंत्री भी रह चुकी हैं। इससे पहले साल 2014 के विधानसभा चुनाव में नमिता को कैज सीट से बीजेपी की संगीता टोंबरे से हार का सामना करना पड़ा था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2019 की वोटिंग 21 अक्टूबर है जबकि मतो की गिनती 24 तारीख को होगी।