महाराष्ट्र चुनाव 2019: एनसीपी को झटका, बीड के कैज से उम्मीदवार नमिता मुंदडा बीजेपी में शामिल

By विनीत कुमार | Updated: September 30, 2019 14:46 IST2019-09-30T14:17:38+5:302019-09-30T14:46:19+5:30

Maharashtra election 2019: नमिता मुंदडा इससे पहले 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर लड़ चुकी हैं। हालांकि, बीड के कैज सीट पर उन्हें बीजेपी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था।

Maharashtra election 2019 NCP Beed kaij candidate Namita Mundada joins BJP | महाराष्ट्र चुनाव 2019: एनसीपी को झटका, बीड के कैज से उम्मीदवार नमिता मुंदडा बीजेपी में शामिल

महाराष्ट्र में एनसीपी की उम्मीदवार नमिता मुंदडा बीजेपी में शामिल (फाइल फोटो)

Highlightsएनसीपी की उम्मीदवार नमिता मुंदडा बीजेपी में शामिलकुछ दिन पहले ही एनसीपी ने बनाया था नमिता को अपना उम्मीदवार, शरद पवार ने की थी घोषणा

महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी की बीड से उम्मीदवार नमिता मुंदडा सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। नमिता ने पंकजा मुंडे की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। एनसीपी के लिए यह बड़ा झटका इसलिए भी है कि क्योंकि करीब एक हफ्ते पहले खुद शरद पवार ने नमिता को बीड के कैज से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था। अगले महीने ही महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं।

नमिता मुंदडा एनसीपी की अहम नेताओं में शामिल रही हैं। उनकी सास विमल मुंदडा पूर्व में एनसीपी की ओर से मंत्री भी रह चुकी हैं। इससे पहले साल 2014 के विधानसभा चुनाव में नमिता को कैज सीट से बीजेपी की संगीता टोंबरे से हार का सामना करना पड़ा था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2019 की वोटिंग 21 अक्टूबर है जबकि मतो की गिनती 24 तारीख को होगी।

English summary :
The NCP has suffered a major setback just before the Maharashtra elections. Sharad Pawar's party candidate from NCP's Beed Namita Mundada joined BJP on Monday. Namita joined BJP in the presence of Pankaja Munde.


Web Title: Maharashtra election 2019 NCP Beed kaij candidate Namita Mundada joins BJP

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे