महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 92 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,666 हुई, जानें ताजा अपडेट

By पल्लवी कुमारी | Published: April 11, 2020 12:01 PM2020-04-11T12:01:48+5:302020-04-11T12:01:48+5:30

देश में पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे तेज बढ़त हुई है। मामलों की संख्या बढ़कर 7447 हो गई है। जिसमें से 6565 सक्रिय मामले, 643 ठीक/ डिस्चार्ज मामले और 239 मौत शामिल है।

Maharashtra COVID19 update: 92 new case total positive coronavirus cases 1,666 | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 92 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,666 हुई, जानें ताजा अपडेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमहाराष्ट्र में ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके लोगों की संख्या 188 है। देश में कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का आज 18वां दिन है।

मुंबई:  महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 92 और मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 210 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,574 हो गई थी। शुक्रवार को कोविड-19 के 13 मरीजों की मौत हुई और राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 110 हो गई है। 

बीते दिन राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने  बताया कि 210 नए मामलों में 132 संक्रमित अकेले मुंबई के हैं। मुंबई में दस लोगों की मौत हुई। पुणे, पनवेल और वसई-विहार में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। मृतकों में नौ पुरुष और चार महिलाएं हैं। शुक्रवार को जिन लोगों की मौत हुई उनमें से पांच की उम्र 40 से 60 वर्ष थी जबकि दो की 40 वर्ष से भी कम। मृतकों में से 11 मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अस्थमा और ह्रदयरोग जैसी समस्याओं से पीड़ित थे।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के अलावा पुणे में 38, मीरा भयंदर में 17, नागपुर में छह, कल्याण-डोम्बिवली,ठाणे और बुलढाणा में दो-दो, पिम्परी चिंचवड़ और अकोला में तीन-तीन, नासिक, नवी मुंबई, रत्नागिरी और वसई-विरार में एक-एक नया मामला सामने आया है। विभाग ने बताया कि मुंबई में भर्ती एक मरीज राज्य से बाहर का है। 

Web Title: Maharashtra COVID19 update: 92 new case total positive coronavirus cases 1,666

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे