महाराष्ट्र चुनाव: एनसीपी ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, शरद पवार, सुप्रिया सुले समेत ये नेता शामिल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 5, 2019 02:42 PM2019-10-05T14:42:27+5:302019-10-05T15:01:19+5:30

NCP: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जानिए किन्हें किया शामिल

Maharashtra Assembly Polls 2019: NCP releases list of star campaigners for upcoming elections | महाराष्ट्र चुनाव: एनसीपी ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, शरद पवार, सुप्रिया सुले समेत ये नेता शामिल

एनसीपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शरद पवार समेत कई दिग्गज शामिल

Highlightsएनसीपी ने आगामी महाराष्ट्र चुनावों के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूचीइस लिस्ट में पार्टी प्रमुख शरद पवार, अजीत और सुप्रिया सुले समेत कई नेता शामिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शनिवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने इन चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। 

एनसीपी द्वारा इन चुनावों के लिए जारी स्टार प्रचारकों लिस्ट में पार्टी प्रमुख शरद पवार, उनके भतीजे अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल और नवाब मलिक शामिल हैं।  

शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत कांग्रेस 147 और एनसीपी 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि तीन सीटें समाजवादी पार्टी को दी गई हैं। 

शरद पवार के भतीजे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को पुणे की बारामती विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। यहां उन्हें बीजेपी के गोपीचंद पडलकर से टक्कर मिल रही है।

वहीं एनसीपी ने चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य आदित्य ठाकरे के खिलाफ वर्ली से सुरेश माने को उतारा है। 

शरद पवार ने गुरुवार को पुणे जिले के जुन्नार से एनसीपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए पीएमसी बैंक घोटाले में अपने खिलाफ ईडी की के मामले पर बीजेपी पर राजनीतिक फायदे के लिए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने और राज्य के विकास की अनदेखी करने का आरोप लगाया था।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: NCP releases list of star campaigners for upcoming elections

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे