महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: संजय राउत ने कहा-बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को लेकर दृढ़संकल्प, जल्द हो जाएगा सीटों का ऐलान

By भाषा | Published: September 19, 2019 05:02 PM2019-09-19T17:02:52+5:302019-09-19T17:02:52+5:30

इस बार भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन होने पर सीट भाजपा के ही खाते में जाने के आसार हैं, उस स्थिति में मत विभाजन न होने पर जीत की राह भी आसान होगी. गठबंधन न होने पर दोनों दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ते हैं तो वंचित बहुजन आघाड़ी के बैनर के नीचे भारिपा-बमसं की मौजूदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होगी.

Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut said - Determination of BJP-Shiv Sena alliance, seats will be announced soon | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: संजय राउत ने कहा-बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को लेकर दृढ़संकल्प, जल्द हो जाएगा सीटों का ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: संजय राउत ने कहा-बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को लेकर दृढ़संकल्प, जल्द हो जाएगा सीटों का ऐलान

Highlightsउद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले गठबंधन करने के लिए दृढ़राउत ने कहा- गठबंधन को अंतिम रूप देने में नानर और आरे (परियोजनाएं)आड़े नहीं आएंगी।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले गठबंधन करने के लिए दृढ़ हैं और सीट बंटवारे पर समझौते की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नानर रिफाइनरी परियोजना भाजपा के साथ गठबंधन के आड़े नहीं आएगी जिसका शिवसेना विरोध कर रही है। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ठाकरे और फडणवीस के बीच सीट बंटवारे की वार्ता प्रगति पर है। दोनों गठबंधन के लिए कृतसंकल्प हैं।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने भी कहा कि फडणवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ समाप्त होने के बाद गठबंधन पर वार्ता में तेजी आएगी और इसे ‘‘दो से तीन दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि वार्ता में थोड़ा विलंब हो रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले जनसंपर्क यात्रा में व्यस्त हैं।

महाजन ने कहा, ‘‘फडणवीस की यात्रा समाप्त होने के बाद गठबंधन वार्ता में तेजी आएगी और इसे दो से तीन दिनों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। दोनों दल गठबंधन को लेकर सकारात्मक हैं और यह होगा।’’ राउत ने संवाददाताओं से बात करते हुए दिवाकर रावते की टिप्पणी को तवज्जो नहीं दी कि राज्य में 288 सीटों में से अगर शिवसेना को 144 सीटें नहीं मिलती हैं तो गठबंधन की संभावना नहीं है।

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘रावते ने अपने मन की बात नहीं कही है। यह गठबंधन का रुख है। उन्होंने 50 - 50 फार्मूले की बात कही, जिसे भाजपा प्रमुख अमित शाह की मौजूदगी में अंतिम रूप दिया गया था।’’ मुख्यमंत्री द्वारा नानर परियोजना पर फिर से काम करने के बयान के बारे में पूछने पर राउत ने कहा कि फडणवीस ने ठाकरे नीत पार्टी के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की।

उन्होंने कहा, ‘‘फडणवीस की यात्रा नानर परियोजना के लिए नहीं थी। मेरा मानना है कि गठबंधन को अंतिम रूप देने में नानर और आरे (परियोजनाएं)आड़े नहीं आएंगी।’’ 

Web Title: Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut said - Determination of BJP-Shiv Sena alliance, seats will be announced soon

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे