महाराष्ट्र चुनावः यहां बीजेपी और शिवसेना के बीच होने जा रहा है संघर्ष, दोनों पार्टी के नेता आए आमने-सामने

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 8, 2019 09:24 IST2019-10-08T09:24:40+5:302019-10-08T09:24:40+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: भाजपा के उम्मीदवार नीतेश राणे के खिलाफ शिवसेना के उम्मीदवार सतीश सामंत ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. विदर्भ के 11 जिलों की 47 सीटों पर आज 199 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद कुल 583 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Maharashtra assembly elections: bjp shiv sena candidate fight on konkan assembly seat | महाराष्ट्र चुनावः यहां बीजेपी और शिवसेना के बीच होने जा रहा है संघर्ष, दोनों पार्टी के नेता आए आमने-सामने

File Photo

Highlightsविधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारीख गुजरने के बाद राज्य में चुनावी तस्वीर साफ हो गई है.टिकट नहीं मिलने से नाराज विभिन्न दलों के कई नेता मैदान में डटे हुए हैं, जबकि कई नेताओं को मनाने में पार्टियां सफल रही हैं. कोंकण में भाजपा और शिवसेना के बीच संघर्ष होने जा रहा है.

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारीख गुजरने के बाद राज्य में चुनावी तस्वीर साफ हो गई है. टिकट नहीं मिलने से नाराज विभिन्न दलों के कई नेता मैदान में डटे हुए हैं, जबकि कई नेताओं को मनाने में पार्टियां सफल रही हैं. कोंकण में भाजपा और शिवसेना के बीच संघर्ष होने जा रहा है. यहां शिवसेना नारायण राणे के वर्चस्व को चुनौती देने पर अड़ी है.

भाजपा के उम्मीदवार नीतेश राणे के खिलाफ शिवसेना के उम्मीदवार सतीश सामंत ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. विदर्भ के 11 जिलों की 47 सीटों पर आज 199 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद कुल 583 उम्मीदवार मैदान में हैं. वर्धा, यवतमाल, भंडारा और गोंदिया जिलों में कांग्रेस-राकांपा और महायुति के सामने बागी उम्मीदवारों की कड़ी चुनौती है.

वर्धा जिले की हिंगणघाट सीट पर भाजपा उम्मीदवार समीर कुणावार के खिलाफ शिवसेना के पूर्व विधायक अशोक शिंदे बतौर निर्दलीय ताल ठोंक रहे हैं. देवली में शिवसेना उम्मीदवार समीर देशमुख के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश बकाणे मैदान में हैं.

गोंदिया सीट पर युति के गोपालदास अग्रवाल के खिलाफ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बगावत कर दी है. तिरोड़ा में राकांपा उम्मीदवार गुड्डू बोपचे के समक्ष राकांपा के पूर्व विधायक दिलीप बन्सोड निर्दलीय के रूप में उतरे हैं.

Web Title: Maharashtra assembly elections: bjp shiv sena candidate fight on konkan assembly seat

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे