बीजेपी-शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए किया गठबंधन का ऐलान, सीट बंटवारे पर फैसला जल्द
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2019 08:51 IST2019-10-01T08:48:45+5:302019-10-01T08:51:32+5:30
BJP, Shiv Sena: बीजेपी और शिवसेना ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया, लेकिन अभी सीटों के बंटवारों की जानकारी नहीं दी गई है

बीजेपी-शिवसेना ने किया महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में गठबंधन का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को गठबंधन का ऐलान कर दिया, हालांकि सीटों के बंटवारों की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
गठबंधन की घोषणा इन दोनों पार्टियों ने राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और वरिष्ठ शिवसेना नेता सुभाष देसाई द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए की।
इस विज्ञप्ति के मुताबिक, बीजेपी, शिवसेना, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए), महादेव जानकर की राष्ट्रीय समाज पक्ष और विनायक मेटे की शिव संग्राम आगामी विधानसभा चुनावों में गठबंधन के रूप में लड़ेंगे।
बीजेपी-सेना जल्द करेंगी सीटों के बंटवारे का ऐलान
दोनों पार्टियों ने कहा है कि सीटों के बंटवारे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी। लेकिन गठबंधन के ऐलान के लिए साझा प्रेस रिलीज जारी करना हैरान करने वाला है क्योंकि उससे पहले आ रही रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गठबंधन का ऐलान करेंगे।
बीजेपी और सेना के नेताओं का कहना है कि ऐसा किसी विद्रोह से बचने के लिए किया गया है क्योंकि ऐसे कई नेता है जो चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं, क्योंकि वे काफी पहले से ही महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
साथ ही इन दोनों पार्टियों ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 20 विधायकों को शामिल किया है, जिनका टिकट बंटवारे के समय ध्यान रखना भी चुनौती होगी।
साथ ही इस बात का भी खतरा है चुनाव लड़ने के इच्छुक इन दोनों पार्टियों के नेता टिकट न मिलने पर कांग्रेस या एनसीपी से हाथ मिला सकते हैं।
उदाहरण के लिए जब विधायक पांडुरंग बरोरा थाने जिले की शाहपुर सीट से शिवसेना से जुड़े तो उस सीट से सेना के पूर्व विधायक दौलत दाड़ौदा एनसीपी में उस उम्मीद से शामिल हो गए कि नई पार्टी उन्हें टिकट देगी।