लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: 2014 से लेकर अगस्त 2019 के बीच 14 हजार, 591 किसानों ने मौत को लगाया गले

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 3, 2020 08:16 IST

महाराष्ट्र: अक्टूबर 2014 से अगस्त 2019 के बीच 14,591 किसानों ने आत्महत्या की जिनमें से 5,430 मामले किसी भी मदद के लिए अयोग्य हैं और 214 मामलों की जांच लंबित है.

Open in App
ठळक मुद्दे नागपुर और अमरावती राजस्व खंडों में पड़ने वाले 11 जिलों के 1,286 किसानों ने 2019 में आत्महत्या की है. अकोला जिले में महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना के तहत कर्जमुक्ति के लिए पात्र साबित हुए किसानों में से 29 फरवरी तक 86 हजार 623 किसानों की ग्राम निहाय सूची प्रकाशित की गई हैं.

महाराष्ट्र के पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को बताया कि राज्य में अक्तूबर 2014 से लेकर अगस्त 2019 के बीच 14,591 किसानों ने आत्महत्या की. इसमें से नागपुर और अमरावती राजस्व खंडों में पड़ने वाले 11 जिलों के 1,286 किसानों ने 2019 में आत्महत्या की है. मंत्री राज्य के विधान परिषद में कांग्रेस के विधान पार्षद शरद रणपिसे के सवाल का जवाब दे रहे थे. 

वडेट्टीवार ने एक लिखित जवाब में कहा, ''अक्तूबर 2014 से अगस्त 2019 के बीच 14,591 किसानों ने आत्महत्या की जिनमें से 5,430 मामले किसी भी मदद के लिए अयोग्य हैं और 214 मामलों की जांच लंबित है.'' उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के उन छह जिलों के लिए विशेष पैकेज है, जहां बड़ी संख्या में किसानों ने आत्महत्या की. महाराष्ट्र विकास आघाडी ने हाल ही में किसानों के लिए ऋण माफ करने वाली योजना की घोषणा की थी.

अकोला में 7902 किसानों के कर्जखातों का हुआ प्रमाणिकरण

अकोला जिले में महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना के तहत कर्जमुक्ति के लिए पात्र साबित हुए किसानों में से 29 फरवरी तक 86 हजार 623 किसानों की ग्राम निहाय सूची प्रकाशित की गई हैं. इस सूची के अनुसार किसानों के कर्जखातों का प्रमाणिकरण करने का काम शुरू है. रविवार, 1 मार्च तक जिले की सातों तहसीलों के 7 हजार 902 किसानों के कर्जखातों का प्रमाणिकरण किया गया है. सरकारी की ओर से महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना अमल में लाई जा रही है. जिसमें जिले के 1 लाख 12 हजार 379 किसान कर्जमुक्ति के लिए पात्र साबित हुए हैं. उनमें से बैंक खाता नंबर, आधार से लिंक किए गए 1 लाख 11 हजार 79 किसानों की सूची सरकार के पोर्टल पर अपलोड की गई है. 

कर्जमुक्ति के लिए पात्र किसानों में से ग्रामनिहाय सूची प्रकाशित करने के पहले एवं दूसरे चरण में 29 फरवरी तक जिले के 86 हजार 623 किसानों की ग्रामनिहाय सूची प्रकाशित की गई हैं. ग्राम स्तर पर प्रकाशित किसानों की सूची तथा किसानों के कर्जखातों का प्रमाणिकरण करने का काम सरकार की ओर से शुरू किया गया है. इसमें किसानों का बैंक खाता नंबर, आधार नंबर तथा कर्ज खाते की रकम आदि का प्रमाणिकरण किया जा रहा है. प्रकाशित की गई सूची के अनुसार 86 हजार 623 किसानों में से 1 मार्च तक जिले के 7 हजार 902 किसानों के कर्जखातों का प्रमाणिकरण किया गया. 

आगर में कर्जमाफी के पात्र किसानों की सूची घोषित

आगर में हाल ही में घोषित किसान कर्ज माफी योजना के लिए पात्र किसानों की सूची ग्रामपंचायत फलक पर लगाई गई.अपने नाम देखने के लिए किसानों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है. सितंबर 2019 तक बकाया कर्ज वाले किसानों को कर्जमाफी योजना का लाभ मिलेगा. कर्ज माफी दो लाख रुपयों तक रहेगी. आगर जिला मध्यवर्ती बैंक के बकायादार किसानों के नामों की सूची लगाई गई है. खरीफ मौसम में कर्ज लेने वाले किसानों को कौन सी सहुलियत दी जाएगी इस संदर्भ में किसानों में संभ्रम है. मार्च माह के अंत तक सहुलियत की घोषणा होने पर नियमित कर्ज चुकानेवाले किसानों को उचित निर्णय लेकर कर्ज चुकाना होगा अन्यथा किसानों को वंचित रहना होगा. 

टॅग्स :किसान आत्महत्यामहाराष्ट्रलोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट