लोकसभा चुनाव 2019: किरीट सोमैया के लिए शिवसेना को मनाने में जुटी भाजपा, विरोध कायम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 30, 2019 09:40 AM2019-03-30T09:40:23+5:302019-03-30T09:40:23+5:30

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रचार करते हुए सोमैया ने शिवसेना और उद्धव ठाकरे के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया था।

Lok Sabha Elections 2019: kirit Somaiya may be contest from bjp shiv sena | लोकसभा चुनाव 2019: किरीट सोमैया के लिए शिवसेना को मनाने में जुटी भाजपा, विरोध कायम

किरीट सोमैया

यदि कोई चमत्कार ही हुआ तो मुंबई पूर्वोत्तर के मौजूदा भाजपा सांसद किरीट सोमैया को दोबारा टिकट दिया जा सकता है. भाजपा ने जिस तरीके से शिवसेना के साथ गठजोड़ बनाने में सफलता पाई है, उसी तर्ज पर उसे उम्मीद है कि सोमैया पर भी बात बन जाएगी. माना जा रहा है कि शनिवार को इस सिलसिले में ठोस बातचीत होगी. हालांकि शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से सोमैया की अलग-अलग वीडियो क्लिपिंग्स जारी कर 'मातोश्री' को यह संदेश दिया जा रहा है कि किसी सूरत में उनके नाम पर हामी नहीं भरी जाए.

इसी बात को दोहराया है शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने. राऊत ने कुछ संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सोमैया को लेकर हमारा विरोध जारी रहेगा, क्योंकि उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी. विरोध करने या फिर आलोचना करने की एक सीमा होती है, उसे लांघना गलत है. उन्हें पहले ही तय करना चाहिए था कि क्या बोलना है. उन्होंने जिन शब्दों का उपयोग किया था, उसके बारे में सोचना चाहिए था. इसके अलावा शिवसेना के कार्यकर्ताओं को उन्होंने कई बार तकलीफ पहुंचाई है. किसी तरह हमने उन कार्यकर्ताओं को शांत कराया है. अब उनकी उम्मीदवारी को लेकर जो कुछ फैसला करना है, भाजपा हाईकमान को करना है.

गौरतलब है कि बृहन्मुंबई मनपा चुनाव में शिवसेना और भाजपा अलग-अलग लड़े थे. भाजपा की ओर से प्रचार करते हुए सोमैया ने शिवसेना और उद्धव ठाकरे के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया था. शिवसेना के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे. इसी वजह से शिवसेना के कार्यकर्ता सोमैया का विरोध कर रहे हैं. कल्याण-डोंबिवली की एक नगरसेविका के साथ विवाद में भी सोमैया ने अनुचित शब्दों का उपयोग किया था. इस बीच, भाजपा की ओर से अब भी सोमैया के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उसे उम्मीद है कि अंतत: शिवसेना की ओर से 'हां' कर दी जाएगी. यदि बात नहीं बनती है, तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा के नेता मनोज कोटक और प्रवीण छेड़ा को मौका दिया जा सकता है.

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: kirit Somaiya may be contest from bjp shiv sena



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Maharashtra Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/maharashtra.