लाइव न्यूज़ :

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश जारी, निचले इलाकों में जल जमाव

By भाषा | Updated: July 5, 2020 15:25 IST

मौसम विभाग ने मुंबई, रायगढ़ और रत्नागिरि के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान जताया था.

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों में भी अलग-अलग जगहों पर मध्यम से लेकर भारी वर्षा हुई।मानसून पूरे जोर पर है और मुंबई सहित पूरे कोंकण क्षेत्र में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। पेड़ या उनकी शाखाओं के गिरने की 19 शिकायतें आई हैं, लेकिन इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मुंबई, ठाणे और इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को लगातार तीसरे दिन बारिश जारी रही जिसकी वजह से शहर के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में शहर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मध्य मुंबई के हिंदमाता और पूर्वी मुंबई के चेंबूर सहित शहर के कुछ निचले इलाकों में भारी वर्षा हुई।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई की कोलाबा वेधशाला ने शनिवार सुबह 8.30 बजे से 24 घंटों के दौरान 129.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की, जबकि सांताक्रूज़ मौसम केंद्र ने इसी अवधि में 200.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की। पड़ोसी ठाणे जिले और कोंकण क्षेत्र में सिंधुदुर्ग सहित कुछ अन्य इलाकों में भी भारी बारिश हुई।

आईएमडी के अनुसार विदर्भ के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। क्षेत्र के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पहले बताया था कि शनिवार को बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों से यातायात जाम और जलभराव की खबरें मिली हैं। इसके अलावा पेड़ या उनकी शाखाओं के गिरने की 19 शिकायतें आई हैं। 

पालघर में जलाशयों के पास लोगों की आवाजाही पर रोक लगायी गई

पालघर के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण जिला प्रशासन ने रविवार को एक आदेश जारी कर झरनों, झीलों, बांधों और समुद्र के किनारे लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। दो दिन पहले महाराष्ट्र के जौहर कस्बे के पास कलमंदवी झरने में सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए पांच आदमी डूब गए थे जिसके बाद यह आदेश आया है। जिला कलेक्टर डॉ कैलाश शिंदे ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आरपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

आदेश के अनुसार, मानसून के कारण झरनों, झीलों, बांधों, और समुद्र के किनारे लोगों विशेषकर पिकनिक मनाने वालों की आवाजाही निषिद्ध है। इसमें कहा गया है कि इनमें से कुछ स्थानों पर हादसों की खबरें आई हैं, फिलहाल जिले में कोविड-19 महामारी भी बुरी तरह फैली हुई है। इन स्थानों पर भीड़ होने पर महामारी रोग अधिनियम के प्रावधानों एवं लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन होने की पूरी संभावना है, इसलिए लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए निषेधात्मक आदेश जारी किया गया है।

टॅग्स :मुंबईमौसम रिपोर्टमौसम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट