महाराष्ट्र में आग की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार (21 अक्टूबर) को भिवंडी के एक गोदाम में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद है। प्रशासन द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है।
हालांकि लाग की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार (21 जुलाई) को एक होटल में भीषण आग लग गई। जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह आग विजय नगर थाना क्षेत्र के गोल्डन गेट होटल में लगी है।