लाइव न्यूज़ :

एक्सक्लूसिव: बेरुखी के साथ एसटी कर्मचारी ले रहे गणवेश, 20 करोड़ से 73 करोड़ हुई ड्रेस की लागत

By वसीम क़ुरैशी | Updated: September 26, 2019 11:05 IST

बीते 50 साल से एसटी में केवल दो ही रंग- खाकी व गहरे नीले रंग की ड्रेस ही हुआ करती थी। इसके लिए कर्मचारियों को कपड़ा मुहैया कराया जाता था। वे अपने नाप के हिसाब से सिलवाते थे।

Open in App
ठळक मुद्देएसटी कामगार संगठन के विभागीय सचिव पुरुषोत्तम इंगोले का कहना है कि कई रंगों में रेडीमेड गणवेश दिए जा रहे हैंडेढ़ साल पहले मुंबई की किसी कंपनी को रेडीमेड वर्दी का टेंडर दिए जाने के साथ इसमें कई रंग भी शामिल कर दिए गए। 

महाराष्ट्र राज्यमार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) में करीब चार गुना अधिक लागत के साथ मुहैया कराया जा रहा गणवेश ज्यादातर कर्मचारियों को रास नहीं आ राह है। हैरत की बात यह है कि पिछले करीब 4 साल में राज्य में करीब 5000 कर्मचारियों की बनी हुई हुई है। 

इसके बावजूद कर्मचारियों की दिए जाने वाले गणवेश की लागत लगभग चौगुनी हो गई जबकि डेढ़ साल पहले तक यही लागत 20 करोड़ रुपये के आसपास थी। राज्यस्तर पर एसटी महामंडल में वर्तमान 1 लाख 5 हजार कर्मचारी हैं। 

इसमें 75 हजार कर्मचारियों वर्दी अथवा गणवेश लागू है। इनमें ड्राइवर, कंडक्टर, टीआई, एटीआई, सुपरवाइजर, सिपाही, मैकेनिकल स्टॉफ व सुरक्षाकर्मी आदि शामिल हैं। 

बीते 50 साल से एसटी में केवल दो ही रंग- खाकी व गहरे नीले रंग की ड्रेस ही हुआ करती थी। इसके लिए कर्मचारियों को कपड़ा मुहैया कराया जाता था। वे अपने नाप के हिसाब से सिलवाते थे। डेढ़ साल पहले तक कपड़े और सिलवाई की लागत 20 करोड़ रुपये तक सिमटी हुई थी, लेकिन डेढ़ साल से रेडीमेड वर्दी की लागत 73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 

इस मामले में नागपुर विभागीय स्तर पर वर्कशॉप के अधिकारी कोई खुलासा करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, लेकिन आधिकारिक सुत्रों की मानें तो अधिकांश कर्मचारी रेडीमेड ड्रेस के नाप की न होने की वजह से दिक्कत महसूस कर रहे हैं। यहीं तकनीकी कर्मचारियों को हल्के रंग की ड्रेस दिए जाने के चलते सुधार कार्य के दौरान ये जल्दी गंदी हो रही हैं। डेढ़ साल पहले मुंबई की किसी कंपनी को रेडीमेड वर्दी का टेंडर दिए जाने के साथ इसमें कई रंग भी शामिल कर दिए गए। 

एसटी कामगार संगठन के विभागीय सचिव पुरुषोत्तम इंगोले का कहना है कि कई रंगों में रेडीमेड गणवेश दिए जा रहे हैं, लेकिन फिटिंग सही नहीं है। महिला कर्मचारियों को भी असुविधाओं का समाना करना पड़ रहा है। पहले महज दो रंगों में कपड़ा दिया जाता था, इसमें एसटी को कम लागत लगती थी और कर्मचारियों को अपने नाप की ड्रेस सिलवाने पर संतोष मिलता था। 

ज्यादा ढीले या चुस्त कपड़े दोनों ही कामकाज के लिहाज से सही नहीं है। कपड़े के मामले में कर्मचारियों की सुविधा को तरजीह दी जानी चाहिए।    

टॅग्स :महाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

महाराष्ट्र अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण