'पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है...', जानिए शपथ लेने के बाद क्या बोले डिप्टी सीएम अजित पवार?

By विनीत कुमार | Published: July 2, 2023 04:40 PM2023-07-02T16:40:26+5:302023-07-02T16:46:19+5:30

एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र में कई एनसीपी विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार का दामन थाम लिया। अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह और अन्य विधायक एनसीपी के रूप में भाजपा-शिवसेना गठबंधन में शामिल हुए हैं।

country progressing under leadership of PM Narendra Modi, says Ajit Pawar after taking oath | 'पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है...', जानिए शपथ लेने के बाद क्या बोले डिप्टी सीएम अजित पवार?

'पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है...', जानिए शपथ लेने के बाद क्या बोले डिप्टी सीएम अजित पवार?

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को हुए आश्चर्यजनक उलटफेर के बाद अजित पवार ने भाजपा के साथ जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजीत पवार ने बताया कि आखि उन्होंने राज्य में भाजपा-शिवसेना गठबंधन (शिंदे गुट) से हाथ क्यों मिलाया।

अजित पवार ने पत्रकारों से कहा, 'प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) भारत को आगे ले जा रहे हैं। हमने इस प्रयास में शामिल होने का फैसला किया। हर कोई उनके नेतृत्व की सराहना करता है। हम आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ लड़ेंगे और इसीलिए हमने यह फैसला लिया है।'

अजित पवार ने आगे कहा, 'हमने शपथ ले ली है और अगले (कैबिनेट) विस्तार में कुछ और मंत्री जोड़े जाएंगे। हम केंद्र में मजबूत नेतृत्व चाहते हैं, इसलिए मैंने यह फैसला किया है।' अजित पवार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महाराष्ट्र का विकास है.

पार्टी पर अपना नियंत्रण जताते हुए अजित पवार ने कहा कि वह और अन्य विधायक असली एनसीपी के रूप में भाजपा-शिवसेना गठबंधन में शामिल हुए हैं।

अजित पवार ने कहा, 'अभी कई लोग आलोचना करेंगे। हम उसे महत्व नहीं देते हैं और हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे और इसीलिए हमने यह फैसला लिया है। हमारे ज्यादातर विधायक इस फैसले से संतुष्ट हैं। हमने एनसीपी पार्टी के साथ इस सरकार को समर्थन दिया है। हम सभी चुनाव एनसीपी के नाम पर ही लड़ेंगे।'

विपक्ष पर निशाना साधते हुए एनसीपी नेता ने कहा कि विपक्षी दलों को देश को आगे ले जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इससे पहले, ऐसी खबरें थीं कि राकांपा नेता पिछले महीने पटना में विपक्षी एकता बैठक में शरद पवार और सुप्रिया सुले के कांग्रेस के साथ मंच साझा करने को लेकर नाराज थे।

वहीं, छगन भुजबल ने कहा, 'हम तीसरी पार्टी के रूप में सरकार में शामिल हुए हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि हमने पार्टी तोड़ दी है लेकिन यह सही नहीं है। हम यहां एनसीपी के रूप में आए हैं। हमने कई मौकों पर मोदी सरकार की आलोचना भी की है लेकिन यह सच है कि देश उनके हाथों में सुरक्षित है।'

Web Title: country progressing under leadership of PM Narendra Modi, says Ajit Pawar after taking oath

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे