लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: लातूर की महिलाओं ने संभाला मोर्चा, पिछले एक महीने में तैयार किए 4 लाख मास्क

By शिरीष खरे | Updated: April 20, 2020 14:32 IST

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इस संकट के बीच लातूर की महिला स्व-सहायता समूह ने मास्क की कमी को पूरा करने के लिए नई पहल शुरू की है।

Open in App
ठळक मुद्देदेश भर में कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के लातूर में महिलाएं निभा रही हैं बड़ी जिम्मेदारीकर्नाटक में मास्क की कमी को भी पूरा कर रही हैं ये महिलाएं, एक महीने में तैयार किए 4 लाख मास्क

पुणे: देश में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप झेल रहे महाराष्ट्र में लातूर जिले की महिलाओं ने इस संकट के दौरान एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत जिले के महिला स्व-सहायता समूह लाखों की संख्या में मास्क तैयार कर रहे हैं. यह पहल उन्होंने राज्य में मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए ली है.

महत्त्वपूर्ण बात यह है कि लातूर जिले के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार मास्कों की मांग पड़ोसी राज्य कर्नाटक के कई जिलों से आ रही है. लातूर जिले की इन महिलाओं ने अब तक करीब 4 लाख मास्क तैयार किए हैं. इनमें 65 हजार मास्क कर्नाटक भेजे गए हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के कई शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है. राज्य के औरंगाबाद जिले में मास्क न पहनने वाले 92 लोगों से 46 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया जा चुका है. वहीं, राज्य में मास्क की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जगह-जगह छपामारी की जा रही है. 

इसके तहत, पिछले दिनों मुंबई में अंधेरी और भिवंडी इलाकों में स्थित गोदामों में 25 लाख के मास्क बरामद हुए थे और 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था. इस तरह की घटनाओं के बीच लातूर जिले में स्व-सहायता समूहों द्वारा मास्क की कमी को दूर करने से राज्य सरकार को राहत मिली है.

लातूर जिले के अंतर्गत निलंगा तहसील में शिवपार्वती महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी इन दिनों मास्क बनाने में बढ़-चढ़ कर शामिल हैं. इस समूह की एक सदस्या भाग्यश्री मुगले कहती हैं, 'निलंगा तहसील में 15 से 20 गांव की महिलाएं मास्क बनाने की गतिविधि से जुड़ी हैं. हम इस काम के लिए अन्य महिलाओं को भी जोड़ रहे हैं.' 

इसके बाद, इन महिला स्व-सहायता समूहों से बड़ी संख्या में मास्क तैयार करने की मांग बढ़ रही है. वहीं, संकट के इस दौर में लातूर की कई महिलाओं को भी घर पर ही रोजगार प्राप्त हो रहा है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में मास्क बनाने के मामले में लातूर जिला सबसे आगे चल रहा है. यहां से राज्य के अन्य जिलों में भी मास्क की आपूर्ति की जा रही है.

भाग्यश्री मुगले बताती हैं, 'स्व सहायता समूहों से जुड़ी नई महिलाओं को वीडियो के माध्यम से मास्क बनाना सिखा रहे हैं. यूट्यूब के लिंक भेज रहे हैं. जिले में हजारों की संख्या में महिलाओं को मास्क तैयार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.'

राज्य में दिनोंदिन मास्क की मांग बढ़ने के कारण इन दिनों लातूर जिले में 63 महिला स्व-सहायता समूह मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. ये समूह अधिक से अधिक मास्क बनाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं को जोड़ रही हैं. इससे लॉकडाउन के कारण जहां कई व्यवसायिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, वहीं लातूर के ग्रामीण अंचल में खासी तादाद में महिलाओं को काम मिल रहा है.

दूसरी तरफ, जिला अधिकारी और कर्मचारी महिला स्व-सहायता समूहों की इस पहल को प्रोत्साहित कर रहे हैं और उनके मास्क को राज्य के अन्य भागों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. बता दें कि लातूर जिले में अब तक 8 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, नजदीकी जिले उस्मानाबाद में 4, सोलापुर में 2 और सांगली में 26 प्रकरण उजागर हुए हैं.

लातूर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी का कहना है, 'कोरोना संकट में लॉक डाउन के बाद जिले की कई महिला स्व-सहायता द्वारा बनाए जा रहे मास्क आजीविका का साधन बन गए हैं. इन मास्क की गुणवत्ता अच्छी है तभी इनकी मांग बढ़ रही है. हमारे लिए यह बड़ी बात है कि संकट के इस दौर लातूर की महिलाएं इस तरह से अपना सहयोग दे रही हैं और पूरे राज्य में लातूर मास्क आपूर्ति का मुख्य केंद्र बन गया है.'

इस तरह, लातूर के 63 महिला स्व-सहायता समूहों ने मास्क बनाने की सामाजिक-आर्थिक गतिविधि से अब तक 40 से 60 लाख रूपए से अधिक का कारोबार कर लिया है. क्योंकि, इन महिला स्व-सहायता समूहों ने अब तक करीब 4 लाख मास्क बेचे हैं. कोई महिला समूह एक मास्क को 10 रुपए तो कोई 15 रूपए की दर से बेच रहा है.

राज्य का लातूर जिला कर्नाटक की सीमा से लगा है. इसलिए, महाराष्ट्र की सीमा से लगे कर्नाटक के कई गांवों के लिए भी जिले की महिलाएं मास्क तैयार कर रही हैं. कर्नाटक के कई सामाजिक संगठनों ने लातूर की महिला स्व-सहायता समूहों से संपर्क करके मास्क मांगे हैं. इसके तहत यहां के महिला समूहों ने कर्नाटक में अब तक 65 हजार मास्क पहुंचाए हैं. इससे इन समूहों को करीब 8 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारतनाश्ते में इडली और वड़ा के साथ ही सत्ता की खींचतान कम?, आखिर कैसे 60 दिन बाद सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार फिर से एकजुट?, जानें कहानी

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट