भाजपा विधायक चरण वाघमारे ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी से किया दुर्व्यवहार, अरेस्ट

By भाषा | Updated: September 28, 2019 18:23 IST2019-09-28T18:23:25+5:302019-09-28T18:23:25+5:30

अधिकारी ने बताया कि वाघमारे ने 16 सितंबर को निर्माण क्षेत्र के कर्मियों को उपयोग में आने वाले उपकरणों को वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी की थी। उन्होंने बताया, ‘‘ कार्यक्रम में महिला कर्मी ड्यूटी पर तैनात थी इसी दौरान विधायक से उनकी बहस हो गई।

BJP MLA Charan Waghmare misbehaves with female policeman, arrested | भाजपा विधायक चरण वाघमारे ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी से किया दुर्व्यवहार, अरेस्ट

कार्यक्रम में महिला कर्मी ड्यूटी पर तैनात थी इसी दौरान विधायक से उनकी बहस हो गई।

Highlightsविधायक ने महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, 18 सितंबर को महिला कर्मी ने तुमसर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी।अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई और वाघमारे को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

महाराष्ट्र के भंडारा जिले स्थित तुमसर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक चरण वाघमारे को महिला पुलिस कर्मी से कथित तौर पर बदसलूकी करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि वाघमारे ने 16 सितंबर को निर्माण क्षेत्र के कर्मियों को उपयोग में आने वाले उपकरणों को वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी की थी। उन्होंने बताया, ‘‘ कार्यक्रम में महिला कर्मी ड्यूटी पर तैनात थी इसी दौरान विधायक से उनकी बहस हो गई।

आरोप है कि विधायक ने महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, 18 सितंबर को महिला कर्मी ने तुमसर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी।’’ अधिकारी ने बताया कि विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-353 (सरकारी कर्मचारी पर हमला या उसको काम में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास), धारा-354 (महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 504 (आपराधिक धमकी) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई और वाघमारे को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। 

Web Title: BJP MLA Charan Waghmare misbehaves with female policeman, arrested

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे