महाराष्ट्र-हरियाणा में विधानसभा चुनावः आयोग पहुंची कांग्रेस, कहा- सरकार के होर्डिंग अब तक नहीं उतरे हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2019 13:52 IST2019-09-25T13:52:18+5:302019-09-25T13:52:18+5:30

हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे। शैलजा ने कहा, ‘‘चुनाव आचार संहित लग चुकी है, इसके बावजूद हरियाणा सरकार के होर्डिंग अब तक नहीं उतरे हैं, नौकरियों के इंटरव्यू के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है ताकि लोग भ्रमित हो सकें।’’

Assembly elections in Maharashtra-Haryana: Congress reached the commission, said - The hoardings of the government have not come down yet. | महाराष्ट्र-हरियाणा में विधानसभा चुनावः आयोग पहुंची कांग्रेस, कहा- सरकार के होर्डिंग अब तक नहीं उतरे हैं

शैलजा ने कहा, ‘‘हमने ये सारी बातें चुनाव आयोग के समक्ष रखी हैं। आयोग ने हमें विश्वास दिलाया कि वो इन सब बातों की ओर देखेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी इस तरह का गलत आचरण नहीं हो।’’

Highlightsहरियाणा सरकार के होर्डिंग, मुंबई के पुलिस आयुक्त के सेवा विस्तार के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस।हमें यह भी पता चला है कि मुख्यमंत्री जी ने किसानों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के नाम व्यक्तिगत चिट्ठियां लिखी हैं।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि हरियाणा में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के होर्डिंग लगे होने के बारे में कार्रवाई की जाए।

पार्टी ने मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय बर्वे के सेवा विस्तार के खिलाफ भी आयोग के समक्ष शिकायत की और उन्हें तत्काल सेवानिवृत्त करने का आदेश जारी करने की मांग की। हरियाणाकांग्रेस के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंल ने चुनाव आयोग पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और खट्टर सरकार पर आचार संहित के उल्लंघन का आरोप लगाया।

इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे। शैलजा ने कहा, ‘‘चुनाव आचार संहित लग चुकी है, इसके बावजूद हरियाणा सरकार के होर्डिंग अब तक नहीं उतरे हैं, नौकरियों के इंटरव्यू के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है ताकि लोग भ्रमित हो सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह भी पता चला है कि मुख्यमंत्री जी ने किसानों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के नाम व्यक्तिगत चिट्ठियां लिखी हैं। अखबारों की रिपोर्ट है कि ऐसी चिट्ठियां भारी संख्या में अभी भी डाकखानों में रखी हैं और हमें शक है कि वो चुनाव के दौरान किसानों व योजनाओं के लाभार्थियों को प्रभावित करने के लिए बांटी जाएंगी।’’

शैलजा ने कहा, ‘‘हमने ये सारी बातें चुनाव आयोग के समक्ष रखी हैं। आयोग ने हमें विश्वास दिलाया कि वो इन सब बातों की ओर देखेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी इस तरह का गलत आचरण नहीं हो।’’ हुड्डा ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार चुनाव आचार संहिता का बार बार उल्लंघन कर रही है जिसकी शिकायत आयोग से की गई है।

कांग्रेस की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को दिए गए एक ज्ञापन में मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय बर्वे को सेवा विस्तार दिए जाने के बारे में शिकायत की गई है। पार्टी ने कहा कि सेवा विस्तार दिया जाना चुनाव आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है और ऐसे में उसे कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि बर्वे की तत्काल सेवानिवृत्ति का आदेश जारी किया जाए। 

Web Title: Assembly elections in Maharashtra-Haryana: Congress reached the commission, said - The hoardings of the government have not come down yet.

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे