अजित पवार से बोले अमित शाह- 'आप बहुत समय बाद आप सही जगह बैठे हैं, यह जगह सही थी'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 6, 2023 03:43 PM2023-08-06T15:43:58+5:302023-08-06T15:45:53+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान अजित पवार की ओर इशारा करते हुए कहा कि दादा आप बहुत समय बाद आप सही जगह बैठे हैं। यह जगह सही थी, लेकिन आपने बहुत देर कर दी।

Amit Shah to Ajit Pawar After a long time, you’re sitting at right place Maharashtra | अजित पवार से बोले अमित शाह- 'आप बहुत समय बाद आप सही जगह बैठे हैं, यह जगह सही थी'

(फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैंपुणे में CRCS कार्यालय के डिजिटल पोर्टल के लॉन्च कार्यक्रम में भाग लियाअजित पवार से कहा- आप बहुत समय बाद आप सही जगह बैठे हैं

पुणे: केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाहमहाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पुणे में केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (CRCS) कार्यालय के डिजिटल पोर्टल के लॉन्च कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में अमित शाह के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी थे। अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री  कुछ ऐसा कहा जिससे ठहाके लगने लगे। 

अमित शाह ने कहा,  "दादा (अजित पवार ) उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं उनके साथ मंच पर पहली बार कार्यक्रम कर रहा हूं। मैं उनसे कहना चाहूंगा, दादा आप बहुत समय बाद आप सही जगह बैठे हैं। यह जगह सही थी, लेकिन आपने बहुत देर कर दी।"

दरअसल एनसीपी नेता अजित पवार हाल ही में अपने समर्थकों के साथ महाराष्ट्र की सरकार में शामिल हुए हैं। इसके लिए उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बगावत भी की। अजित पवार अब राज्य में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) नीत सरकार का हिस्सा हैं और इस गठबंधन का नाम महायुति रखा गया है।

कार्यक्रम में अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अलावा सीएम  एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी शामिल हुए। इस दौरान अमित शाह ने आगे कहा, "बहुराज्य सहकारी समितियों की देखभाल करने वाला केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (CRCS) का कार्यक्रम आज से पूरी तरह से डिजिटल हो रहा है। अब किसी भी बहुराज्य सहकारी समिति को अपनी ब्रांच बढ़ानी हो, दूसरे राज्य में जाना हो आदि काम करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।"

अजित पवार 2 जुलाई को  एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शिंदे सरकार में शामिल हुए थे। अजित पवार ने पार्टी पर भी दावा ठोक दिया है और अब उनके इस कदम से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल है। अजित पवार के इस कदम से शरद पवार के वर्चस्व को तो चुनौती मिली ही है, सबसे बड़ा झटका उद्धव ठाकरे को लगा है। उद्धव कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर बीजेपी को हराने की योजना बना रहे थे। लेकिन अब समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं।

Web Title: Amit Shah to Ajit Pawar After a long time, you’re sitting at right place Maharashtra

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे