500 और एक हजार रुपये के नोट बैन, महाराष्ट्र में बाहर हो चुके 1.23 करोड़ के नोट बरामद, 3 अरेस्ट

By भाषा | Updated: February 11, 2020 19:23 IST2020-02-11T19:23:44+5:302020-02-11T19:23:44+5:30

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन-2 भिवंडी) ने बताया कि सोमवार को दो लोगों को भिवंडी में साईंबाबा ओक्ट्रोई चौकी के निकट एक थैले के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया गया।

500 and one thousand rupee notes banned, 1.23 crore notes seized out of Maharashtra, 3 arrested | 500 और एक हजार रुपये के नोट बैन, महाराष्ट्र में बाहर हो चुके 1.23 करोड़ के नोट बरामद, 3 अरेस्ट

एक हजार रुपये के 2300 नोट बरामद किये गए, जिनकी कीमत 23 लाख रुपये है।

Highlightsथैले में चलन से बाहर हो चुके 500 और एक हजार रुपये के नोट थे, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये थी।जलगांव निवासी गोपाल वरुले (42) और कल्याण के रहने वाले अरुण (54) को गिरफ्तार किया गया।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे चलन से बाहर हो चुके 1.23 करोड़ रुपये के नोट बरामद किए गए है।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन-2 भिवंडी) ने बताया कि सोमवार को दो लोगों को भिवंडी में साईंबाबा ओक्ट्रोई चौकी के निकट एक थैले के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया गया। तलाशी के दौरान पता चलता कि थैले में चलन से बाहर हो चुके 500 और एक हजार रुपये के नोट थे, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये थी।

इस मामले में जलगांव निवासी गोपाल वरुले (42) और कल्याण के रहने वाले अरुण (54) को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य मामले में निरीक्षक रणवीर ब्यास ने बताया कि मुंबई में कोरम मॉल के निकट साकी नाका में ट्यूशन देने वाले शिक्षक फिरोज अंसारी (45) पर पुलिस को शक हुआ और उससे एक हजार रुपये के 2300 नोट बरामद किये गए, जिनकी कीमत 23 लाख रुपये है। 

Web Title: 500 and one thousand rupee notes banned, 1.23 crore notes seized out of Maharashtra, 3 arrested

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे