लाइव न्यूज़ :

उज्जैन में महाकालेश्वर की सवारी के दौरान पानी पीकर थूकने वाले आरोपी का मकान किया गया ध्वस्त

By बृजेश परमार | Updated: July 20, 2023 10:35 IST

प्रशासन का अमला डीजे डोल बजाता हुआ आरोपी अदनान पिता अशरफ का पैतृक मकान तोड़ने पहुंचा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस,जिला प्रशासन के अधिकारी और नगर निगम की संयुक्त टीम मौजूद रही।

Open in App

उज्जैन: भगवान श्री महाकालेश्वर की सोमवार को दूसरी सवारी थी। सवारी के दौरान घर के ऊपर से थूकने और पानी का कुल्ला करने के मामले में खाराकुआ पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा था। बुधवार सुबह प्रशासन का संयुक्त अमला ढोल धमाके के साथ टंकी चौराहा पर पहुंचा और आरोपी अदनान पिता अशरफ का टंकी चौक स्थित मकान का अवैध हिस्सा ढहाया गया।

संयुक्त अमला अपने साथ जेसीबी मशीन और पोकलेन लेकर पहुंचा था। संयुक्त अमले के अदनान के मकान पर पहुंचने पर कुछ लोगों ने घर का सामान निकालने के लिए जब मदद मांगी तो प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से सामान निकालने में आरोपी के परिजनों की मदद की। इसके उपरांत आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा पोकलेन मशीन से ढहाया गया। 

इससे पूर्व प्रशासन का अमला डीजे डोल बजाता हुआ आरोपी अदनान पिता अशरफ का पैतृक मकान तोड़ने पहुंचा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस,जिला प्रशासन के अधिकारी और नगर निगम की संयुक्त टीम मौजूद रही। सतर्कता के चलते शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात की गई , टंकी चौराहे और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। 

दरअसल, सोमवार को दूसरी सवारी के दौरान उस समय बड़ा बवाल मच गया था जब टंकी चौराहा के समीप एक भवन के उपर से कुछ लोगों ने बोतल से पानी पीकर सवारी पर थूकना शुरू कर दिया। ऐसे में जब कुछ लोगों ने सवारी पर थूक रहे लोगों को ऐसा करने से मना किया, उसके बावजूद भी यह लोग नहीं माने। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

मामले में पुलिस ने सावन पिता सुनील लोट निवासी भैरवगढ की शिकायत पर 3 अज्ञात लड़कों पर भादवि की धारा 295 अ,153 अ,296,505 में प्रकरण दर्ज किया था।जांच के दौरान पुलिस ने अदनान  उम्र 18 वर्ष 2माह एवं इसके साथ नाबालिग 14 वर्ष, नाबालिग 15 वर्ष को अभिरक्षा में लिया था।मंगलवार को अदनान को जिला न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में पेश करने पर उसे जेल भेजने के आदेश पुलिस को मिले थे।

दोनों नाबालिग को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश करने पर बोर्ड ने उन्हें बाल संरक्षण गृह भेजने के आदेश दिए थे। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि बाबा महाकाल की सवारी के दौरान ढोल-नगाड़े बजाने वालों ने पानी पीकर थूकने वाले समुदाय विशेष के लोगों का वीडियो बनाया था। उसके आधार पर खाराकुआं थाने में विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध लोगों को अभिरक्षा में लिया गया है। इसके बाद एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है तथा दो नाबालिग आरोपियों को बाल संरक्षण गृह लालपुर में भेजा गया है।

एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि जैसा कि विदित है कि बडे धार्मिक आयोजन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाडने की कोशिश की गई थी।जिनके खिलाफ विधि सम्मत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया ।आरोपियों की गिरफतारी तत्काल सुनिश्चित की गई।आरोपियों की जानकारी नगर निगम एवं राजस्व विभाग की टीम को दी गई थी।उनके द्वारा अतिक्रमण चिन्हित किया गया।फिलहाल एक मुख्य आरोपी के अवैध अतिक्रमण की सूचना थी जिसे हटाया जा रहा है।

टॅग्स :उज्जैनमहाकालेश्वर मंदिर
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, सिक्युरिटी गार्ड्स ने महिला को धक्का देकर मंदिर के बाहर किया

कारोबारविश्व देखेगा सिंहस्थ का वैभव, सीएम डॉ यादव ने कहा-किसानों के सम्मान में लैंड पूलिंग निरस्त

क्राइम अलर्टपथ संचलन का स्वागत करने पर वक्फ बोर्ड चेयरमैन और डायरेक्टर को सिर कलम करने की धमकी, पुलिस ने दो लोगों पर किया केस दर्ज

भारत15 दिन विशेष मार्गों से मंदिर में आने पर बैन, सामान्य दर्शनार्थी की तरह आएंगे, श्री महाकाल मंदिर गर्भगृह में संत-पुजारी विवाद, दोनों पर एक्शन

पूजा पाठMahakal Lok News: बाबा महाकाल का अपना बैंड और मजबूत करेगा आपकी भक्ति, उपवास वालों को आध्यात्मिक शक्ति देगा श्री अन्न का प्रसाद

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव