कुएं की सफाई करने उतरे 3 लोगों की दर्दनाक मौत, ऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैस के दबाव में दम घुटा

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 10, 2023 15:52 IST2023-07-10T15:49:31+5:302023-07-10T15:52:33+5:30

सफाई के लिए कुएँ मे उतरते वक्त ही कुछ ही फिट की गहराई तक नीचे जाने के बाद तीनों बेहोश होकर कुएँ मे अंदर ही गिर गये। इसके बाद जहरीली गैस और ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने से तीनो की मौत हो गयी।

Painful death of 3 people who went to clean the well in rajgarh suffocated due to lack of oxygen | कुएं की सफाई करने उतरे 3 लोगों की दर्दनाक मौत, ऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैस के दबाव में दम घुटा

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजगढ़ में कुएं की सफाई करने उतरे 3 लोगों की मौतऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैस के दबाव में दम घुटासफाई के लिए उतरे तीनों लोग दलित समाज के थे

भोपाल: राजगढ़ में कुएं की सफाई करने उतरे 3 लोगों की ऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैस के दबाव में दम घुटने से मौत होने की घटना सामने आई है। कुंए में सफाई के लिए उतरे तीनों लोग दलित समाज के थे। 

सफाई के लिए कुएँ मे उतरते वक्त ही कुछ ही फिट की गहराई तक नीचे जाने के बाद तीनों बेहोश होकर कुएँ मे अंदर ही गिर गये। इसके बाद  जहरीली गैस और ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने से तीनो की मौत हो गयी।

घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। घटना राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के गाँव माना की है। मृतकों की पहचान माना गांव में रहने वाले ओम प्रकाश वर्मा (30), कांता प्रसाद वर्मा (35) और विष्णु वर्मा (32) के रूप में हुई। कुंए की गहराई 30 फीट बताई जा रही है।

घटना के बाद कुरावर पुलिस सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शव बाहर निकाले। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नरसिंहगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां जानकारी स्पष्ट हुई कि तीनों मृतकों की मौत जहरीली गैस के रिसाव के कारण  बेहोश होने के बाद ऑक्सीजन की कमी में दम घुटने के कारण हुई है। प्रशासन की टीम इस मामले में अभी और भी जांच कर रही है।

Web Title: Painful death of 3 people who went to clean the well in rajgarh suffocated due to lack of oxygen

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh Police