मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब घटना के पीड़ित युवक के धोए पैर, ट्वीट की तस्वीरें, लिखा- 'मन दुखी है, मेरे लिए जनता ही भगवान'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2023 12:55 IST2023-07-06T12:50:33+5:302023-07-06T12:55:06+5:30

शिवराज सिंह चौहान ने आज पेशाब घटना के पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दशमत रावत के पैर धोए और माफी मांगी।

MP CM Shivraj Chouhan washes feet of tribal amid urination incident row | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब घटना के पीड़ित युवक के धोए पैर, ट्वीट की तस्वीरें, लिखा- 'मन दुखी है, मेरे लिए जनता ही भगवान'

शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब घटना के पीड़ित युवक के धोए पैर (फोटो- ट्विटर)

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब घटना के पीड़ित युवक दशमत रावत के गुरुवार को पैर धोए और उससे माफी मांगी। चौहान ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर फर्श पर बैठकर आदिवासी युवक दशमत रावत के पैर धोए। 

उन्होंने युवक को ‘सुदामा’ बुलाया और कहा, "दशमत, अब तुम मेरे मित्र हो।" एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान चौहान ने उसके साथ विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की, खासकर यह जानने के लिए कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उस तक पहुंच रहा है या नहीं। 

इससे पहले मुख्यमंत्री और आदिवासी युवक ने मिलकर यहां स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण किया। सीधी जिले में आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। 

एक अधिकारी ने पहले कहा था कि आरोपी शुक्ला के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई भी शुरू की गई है। घटना का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इससे पहले कल शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर पेशाब घटना पर दुख जताया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा। कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा।'

Web Title: MP CM Shivraj Chouhan washes feet of tribal amid urination incident row

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे