Assembly Eelctions 2023: पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस के नेता आज भी दादा-दादी, नाना-नानी के नाम पर वोट मांगते हैं'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: November 5, 2023 14:10 IST2023-11-05T14:08:33+5:302023-11-05T14:10:09+5:30

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस का ना तो अपना कोई भविष्य है और ना ही उसके पास एमपी के युवाओं के भविष्य के लिए कोई रोडमैप है। कांग्रेस के नेता आज भी दादा-दादी, नाना-नानी ने क्या किया, इस पर वोट मांगते हैं।"

MP Assembly Elections PM Modi said 'Congress leaders even today ask for votes in name of grandparents | Assembly Eelctions 2023: पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस के नेता आज भी दादा-दादी, नाना-नानी के नाम पर वोट मांगते हैं'

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के सिवनी में एक जनसभा को संबोधित किया

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के सिवनी में एक जनसभा को संबोधित कियाकहा कि कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता।कहा- कांग्रेस विकास का काम नहीं करती, लेकिन गरीब की जेब जरूर साफ कर देती है

Assembly Eelctions 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के सिवनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। कांग्रेस का नारा रहा है, गरीब की जेब साफ, काम हाफ से भी हाफ यानि कांग्रेस विकास का काम नहीं करती, लेकिन गरीब की जेब जरूर साफ कर देती है।

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस का ना तो अपना कोई भविष्य है और ना ही उसके पास एमपी के युवाओं के भविष्य के लिए कोई रोडमैप है। कांग्रेस के नेता आज भी दादा-दादी, नाना-नानी ने क्या किया, इस पर वोट मांगते हैं। कांग्रेस वाले कर्ज़माफी की झूठी घोषणाएं करते हैं। 5 साल पहले भी इनके नेता कहते थे 10 दिन में कर्ज माफ करेंगे। 10 दिन तो छोड़िए, डेढ़ साल का समय इनको मिला, लेकिन ये किसान का कर्ज नहीं माफ कर पाए। मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है। उसे मालूम है कि यहां चुनाव जीतना नहीं है, वह तो चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है।  वह तो इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं कि किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा।"


बीजेपी को दलित, "पिछड़े और आदिवासियों का सच्चा हितैसी बताते हुए  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये भाजपा है, जिसके लिए हर गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी... भाजपा परिवार का सदस्य है। मेरा परिवारजन है। जिन्होंने राजकुमार राम को, परमात्मा राम बना दिया, हम तो उन आदिवासियों के पुजारी हैं, भक्त हैं। कांग्रेस के लिए अपने एक परिवार से बड़ा कोई और नहीं है। जहां कांग्रेस सरकार में रहती है, वहां सरकारी योजनाएं, रास्ते, गलियां... सब कुछ उसी परिवार के नाम कर देती है। एमपी के घोषणापत्र में भी सिर्फ वही एक परिवार दिखता है।"

पीएम मोदी ने कहा, "2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों-करोड़ों का हुआ करता था, अब भाजपा सरकार में घोटाले नहीं होते। गरीब के हक का पैसा जो हमने बचाया है, वो अब गरीब के राशन पर खर्च हो रहा है। घोटालेबाज कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है। मैं गरीबी से निकला हूं, गरीबी क्या होती है ये मुझे किताबों में नहीं पढ़ना पड़ता है। इसलिए आपके बेटे ने, आपके भाई ने एक बहुत बड़ा निर्णय मन में पक्का कर लिया है कि दिसंबर में जब 'प्रधानमंत्री अन्न योजना' पूरी होगी तब आने वाले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन की गारंटी देंगे हम।"

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव एक चरण में होगा।

Web Title: MP Assembly Elections PM Modi said 'Congress leaders even today ask for votes in name of grandparents

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे